इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज ने स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की उम्मीदों पर फेरा पानी, कहा- प्रतिबंध बरकरार रहना चाहिए

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट जगत में कुछ समय से लगातार आलोचना झेल रही है. इस टीम का प्रदर्शन भी नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर के अनुपस्थिति में विकट दौर से गुजर रही है.

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर (Photo Credit: PTI)

Ind vs Aus: आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट जगत में कुछ समय से लगातार आलोचना झेल रही है. इस टीम का प्रदर्शन भी नियमित कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर के अनुपस्थिति में विकट दौर से गुजर रही है. और उसे हाल में कई मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जिससे स्मिथ और वॉर्नर को टीम में वापस लेने की मांग उठती जा रही है. लेकीन उन उमीदों पर रविवार को पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने करारा झटका दिया. जी हां इस पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्विटर पर ट्विट कर के कहा की स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर गेंद से छेड़छाड़ करने के लिए लगा प्रतिबंध बरकरार रहना चाहिए, क्योंकि इन्होंने बोर्ड की सजा को चुनौती नहीं दी है.

ज्ञात हो की दक्षिण अफ्रीका में हुए गेंद से छेड़छाड़ के मामले में तत्कालीन कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर पर एक एक साल जबकि कैमरन बैनक्राफ्ट पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा है. जॉनसन हालांकि इन पर से प्रतिबंध हटाने के खिलाफ हैं.

मिशेल जॉनसन ने ट्वीट किया, ‘तीनों खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा है. इसलिए इसका मतलब यह है कि अगर स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर से प्रतिबंध हटता है तो कैमरन बैनक्रॉफ्ट का भी प्रतिबंध भी उतना ही कम होगा. इन सभी ने प्रतिबंध को स्वीकार किया है और इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई. इसलिए मेरा मानना है कि प्रतिबंध बरकरार रहना चाहिए.’

Share Now

\