MI vs RR, IPL 2023 Match 42: मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज होगा जबरजस्त टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज यानी 30 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सामने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की चुनौती होगी. दोनों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन (Sanju Samson) के हाथों में होगी तो मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) संभालते हुए नजर आएंगे.

मुंबई इंडियंस की टीम को पिछले मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 55 रन से हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद मुंबई की टीम अंकतालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गई है. इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिए मुंबई इंडियंस को इस मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. पीयूष चावला,कैमरन ग्रीन मुंबई के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. IPL 1000th Match: आईपीएल के 1000वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी कांटे टक्कर, इस ऐतिहासिक मुकाबले से पहले जानें दिलचस्प बातें

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की टीम ने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराकर टूर्नामेंट में पांचवीं जीत दर्ज की है और वह 10 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है. टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल,जोस बटलर और स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स अपनी जीत की लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें:

जोस बटलर

राजस्थान रॉयल्स के अनुभवी सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ने अभी तक खेले गए 8 मुकाबलों में 271 रन बनाए हैं. इस मैच में भी टीम को जोस बटलर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद है.

युजवेंद्र चहल

राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल काफी अनुभवी स्पिन गेंदबाज है. युजवेंद्र चहल ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 12 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी से मैच का रूख बदल सकते हैं.

यशस्वी जायसवाल

राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल अभी तक 8 मैचों में 304 रन बना चुके हैं. यशस्वी जायसवाल अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. इस मैच में भी यशस्वी जायसवाल अपने बल्ले से कोहराम मचा सकते हैं.

कैमरन ग्रीन

मुंबई इंडियंस की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज कैमरन ग्रीन है. कैमरन ग्रीन ने 199 रन बनाए हैं और 5 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी मुंबई टीम के तरफ से एक अच्छा पिक रहेंगे.

ईशान किशन

मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज है. ईशान किशन अभी तक खेले गए 7 मुकाबलों में 183 रन बना चुके हैं. ईशान किशन दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है. आज के मुकाबले में ईशान किशनपर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

पीयूष चावला

अनुभवी स्पिन गेंदबाज पीयूष चावला ने अभी तक खेले गए 7 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है. पीयूष चावला ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 11 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नेहल वढेरा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम ज़म्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.