MI vs LSG, IPL 2024 67th Match: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

मुंबई इंडियंस काफी पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स अगर आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है तो भी उसके अंतिम चार में पहुंचने की संभावना बहुत कम हैं. तीन मैचों में लगातार हार से लखनऊ सुपर जायंट्स ने पॉइंट्स भी गंवाये और रनरेट भी खराब हो गया हैं.

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (Photo Credits: Twitter)

MI vs LSG, IPL 2024 67th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 67वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के होमग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. हार्दिक पांड्या की अगुआई वाली टीम मुंबई इंडियंस फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. मुंबई इंडियंस इस मैच को जीतकर अच्छी विगदाई लेना चाहेगा. दूसरी तरफ, लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच को जीतकर अपने नेट रनरेट में सुधार करना चाहेगा.

मुंबई इंडियंस काफी पहले ही प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है जबकि लखनऊ सुपर जाइंट्स अगर आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है तो भी उसके अंतिम चार में पहुंचने की संभावना बहुत कम हैं. तीन मैचों में लगातार हार से लखनऊ सुपर जायंट्स ने पॉइंट्स भी गंवाये और रनरेट भी खराब हो गया हैं. MI vs LSG, IPL 2024 67th Match: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आज होगा रोमांचक मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों के बीच होगी कड़ी की टक्कर

17वें सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस ने 13 में से अब तक 4 मैच जीते हैं और 9 में उन्हें हार का मुंह का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक 13 में से 6 मुकाबलों पर कब्जा जमाया है. आखिरी मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स अगर बड़े अंतर से जीतती है तो टीम के 14 पॉइंट्स हो जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम फिलहाल सातवें नंबर पर है. तो वहीं मुंबई इंडियंस की टीम आठ अंक के साथ दसवें पायदान पर है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

ईशान किशन: मुंबई इंडियंस के घातक बल्लेबाज ईशान किशन ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ईशान किशन ने 25.40 की औसत से 127 रन बनाए हैं. ईशान किशन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 59 रन रहा है.

केएल राहुल: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17 मुकाबले खेले हैं. केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17 पारियों में 81.36 की औसत और 135.60 की स्ट्राइक रेट से 895 रन बनाए हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल के बल्ले से 3 शतक और 5 अर्धशतक भी निकल चुके हैं.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

मुंबई इंडियंस: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, नमन धीर, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, पीयूष चावला, जसप्रीतत बुमराह, नुवान तुषारा.

लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान.

Share Now

\