MI vs CSK 1st IPL Match 2020: चेन्नई सुपर किंग्स की शानदार गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस ने बनाए 162/9

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने 31 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 42 रन की उम्दा पारी खेली.

चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: File Photo)

MI vs CSK 1st IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के स्टार खिलाड़ी सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने 31 गेंद का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का की मदद से सर्वाधिक 42 रन की उम्दा पारी खेली.

सौरभ तिवारी के अलावा टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 10 गेदों का सामना करते हुए 2 चौके की मदद से 12, विकेटकीपर खिलाड़ी क्विंटन डी कॉक ने 20 गेंद में 5 चौके की मदद से 33, सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंद में 2 चौके की मदद से 17, हार्दिक पांड्या ने 10 गेंद में 2 छक्के की मदद से 14, कीरोन पोलार्ड ने 14 गेंद में 1 छक्का और 1 चौका की मदद से 18, क्रुणाल पांड्या ने 3 गेंद में 3, जेम्स पैटिंसन ने 8 गेंद में 2 की चौके की मदद से 11, ट्रेंट बोल्ट ने 1 गेंद में 0, राहुल चाहर ने 4 गेंद में नाबाद 2 और जसप्रीत बुमराह ने 3 गेंद में नाबाद 5 रन बनाए.

यह भी पढ़ें- MI vs CSK Dream IPL 2020: आईपीएल में खेली गई महेंद्र सिंह धोनी की वो यादगार पारियां जिसे आज भी लोग करते हैं याद

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए आज तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी ने अपने 4 ओवर के कोटे में 38 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक 3 सफलता प्राप्त की. एनगिदी के अलावा टीम के अनुभवी फिरकी गेंदबाज पीयूष चावला ने अपने 4 ओवर के स्पेल में महज 21 रन खर्च किए और एक सफलता प्राप्त हासिल की. टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे. जडेजा ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 42 रन खर्च किए, लेकिन उन्होंने दो सफलता प्राप्त की. इन गेदबाजों के अलावा दीपक चाहर ने 2 और सैम कुरैन ने एक सफलता हासिल की.

Share Now

\