MS Dhoni Likely To Play IPL 2026: आईपीएल का अगला सीजन खेलते नजर आ सकते हैं महेंद्र सिंह धोनी, CSK कैंप से नहीं मिला रिटायरमेंट का कोई संकेत- रिपोर्ट
एमएस धोनी(Photo Credit:X@IPL/)

MS Dhoni Likely To Play IPL 2026: क्रिकेट और आईपीएल फैंस के लिए एक राहत की खबर सामने रही है। महेंद्र सिंह धोनी अगले सीजन यानी आईपीएल 2026 में एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की ओर से खेलते नजर सकते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइज़ी के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि 43 वर्षीय धोनी ने अब तक टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर कोई संकेत नहीं दिया है. आईपीएल 2025 में सीएसके की कप्तानी कर रहे धोनी इस समय स्टैंड-इन कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं, क्योंकि नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टीम से बाहर हैं. हालांकि टीम का प्रदर्शन इस सीजन बेहद निराशाजनक रहा है और सीएसके को आईपीएल 2025 से बाहर कर दिया गया है. टीम ने अब तक 12 में से सिर्फ 6 अंक हासिल किए हैं और अंकतालिका में सबसे नीचे मौजूद है. 22 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच में लैवेंडर जर्सी पहनेंगे गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी, दुनिया को देंगें ये खास मेसेज

धोनी का आईपीएल में प्रदर्शन और कप्तानी

धोनी ने इस सीजन अब तक 12 मैचों में 180 रन बनाए हैं, जो उनके कद और उम्मीदों के हिसाब से काफी कम है. इसके अलावा कप्तानी को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं क्योंकि चेन्नई की टीम इस सीजन कई बार जीत की स्थिति से मैच हार गई. सूत्रों के मुताबिक, सीएसके मैनेजमेंट को अभी तक धोनी की ओर से संन्यास को लेकर कोई स्पष्ट संदेश नहीं मिला है, जिससे यह उम्मीद जताई जा रही है कि वह आईपीएल 2026 में भी मैदान पर उतर सकते हैं.

क्या धोनी लेंगे संन्यास? फैसला अब भी लंबित

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि धोनी के पास अपने भविष्य पर फैसला लेने के लिए अभी कुछ महीने बाकी हैं. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के भीतर यह सहमति बनती नजर रही है कि धोनी अभी पूरी तरह से टी20 क्रिकेट से विदा लेने के मूड में नहीं हैं. माना जा रहा है कि वह “कुछ अधूरा छोड़ना नहीं चाहते” और अपने करियर को एक उचित अंत देना चाहते हैं. आईपीएल 2025 एक सप्ताह के सस्पेंशन के बाद फिर से शुरू होने जा रहा है. सीएसके का अगला मुकाबला 20 मई को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा.