IPL 2021 CSK vs RCB: रविंद्र जडेजा को महेंद्र सिंह धोनी ने दी जबरदस्त सलाह, स्टंप माइक से हुआ खुलासा
रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी (Photo credits: Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2021 में रविवार को हुए पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 69 रनों से हरा दिया. इस मैच के हीरो रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहे. अपने ऑलराउंड खेल से उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को परास्त कर दिया. जडेजा ने 28 गेंद पर 62 रनों की तूफानी पारी खेली। जड़ेजा ने आखिरी ओवर में हर्षल पटेल को 5 छक्के जड़े.  CSK vs RCB 19th IPL Match 2021: आखिरी ओवरों में बैंगलौर के लिए विलेन साबित हुए Harshal Patel, जडेजा ने महज 28 गेंदों में कूट डाले 62 रन, देखें स्कोर

सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और बैंगलोर के सामने 192 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा. जवाब में बैंगलोर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी और इस सीजन का पहला मैच हारी. जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन के चलते उन्हें 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड दिया गया लेकिन उनकी गेंदबाजी की कामयाबी के पीछे एमएस धोनी 'द विकेटकीपर और कप्तान' का हाथ रहा.

बता दें कि धोनी विकेट के पीछे से सबपर नजर बनाए रखते हैं. धोनी बारीकी से बल्लेबाज के दिमाग को पढ़ते है और उस हिसाब से फील्ड और गेंदबाज चुनते हैं. आरसीबी के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही हुआ. सबसे पहले फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल का विकेट भले ही शार्दुल ठाकुर के नाम रहा हो लेकिन धोनी की कप्तानी ने उन्हें वो विकेट दिलाया, जिसका श्रेय विकेट लेने के बाद शार्दुल ठाकुर धोनी को देते हुए दिखाई दिए.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Chennai.ipl.2021 (@chennai.ipl.2022)

आरसीबी के मुख्य बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल को भी पवेलियन की राह दिखाने में धोनी ने ही दिमाग लगाया. स्टंप माइक में साफतौर पर धोनी की सलाह जडेजा और सभी दर्शकों को सुनाई दे रही थी. धोनी ने मैक्सवेल के लिए जडेजा को कहा कि 'इसको मारने दे तू सीधा ही डाल' तो डीविलियर्स के लिए धोनी ने कहा कि 'बाहर मत डालना सीधा डंडे पर डालना. धोनी की बात मानकर जडेजा ने दोनों बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया.