Madras Day 2021: सीएसके की टीम ने 'मद्रास दिवस' की दी शुभकामनाएं, यहां पढ़ें क्या है शहर का इतिहास
सीएसके के खिलाड़ी (Photo Credits: Twitter/Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du!)

चेन्नई, 22 अगस्त: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) जिसे पहले मद्रास (Madras) के नाम से जाना जाता था का आज ही के दिन 22 अगस्त साल 1639 में ब्रिटिश 'ईस्ट इंडिया कंपनी' (East India Company) ने आधारशिला रखी थी. 'ईस्ट इंडिया कंपनी' ने जब इस नए शहर का निर्माण किया उस वक्त इसे मद्रास नाम के जाना जाता था. इतिहासकारों के अनुसार ब्रिटिश कंपनी से पहले यह शहर दूसरी शताब्दी में चोल साम्राज्य का हिस्सा था, वहीं तोडई मंडलम प्रांत में मद्रास पट्टनम (Madrasapattinam) का यह छोटा सा गांव हुआ करता था.

बताया जाता है कि साल 1639 में 'ईस्ट इंडिया कंपनी' ने विजयनगर के राजा पेडा वेंकट राय (Peda Venkata Rao) से कोरोमंडल तट चंद्रगिरी में कुछ जमीन खरीदी थी. जिसके बाद उन्होंने व्यापार को ध्यान में रखकर मद्रास (मौजूदा समय में चेन्नई) का निर्माण किया. ब्रिटिश कंपनी ने यहीं पर सेंट फोर्ट जार्ज का निर्माण किया गया था. जो औपनिवेशिक गतिविधियों का मुख्य केंद्र बिंदु था.

यह भी पढ़ें- BCCI ने नए कोचिंग स्टाफ के लिए मंगाए आवेदन, यहां पढ़ें अप्लाई करने की क्या है अंतिम तारीख

ऐसे में हर चेन्नई वासी 22 अगस्त को मद्रास दिवस मनाते हैं. मद्रास दिवस के शुभअवसर पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ियों ने भी शहर वासियों को बधाई दी है. टीम ने इन खिलाड़ियों का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सीएसके के वरिष्ठ खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) समेत रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़ और कई अन्य खिलाड़ी मद्रास डे की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

बता दें चेन्नई की टीम मौजूदा समय में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में है. आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है, वहीं इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.