LSG vs PBKS IPL 2025: आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ श्रेयस अय्यर बना सकतें हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड, PBKS कप्तान के ऊपर होगी नजरें
Shreyas Iyer(Credit:X/@IPL)

LSG vs PBKS IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सीजन से पहले अपनी टीम में भारी निवेश किया और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के अपने पहले मैच में गुजरात टाइटन्स पर जीत के साथ उन्हें इसका इनाम भी मिला. शो के स्टार श्रेयस अय्यर थे. इस मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली. जिन्होंने नाबाद 97 रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई. अय्यर को पंजाब ने भारी कीमत पर खरीदा था और उन्होंने अपनी कीमत के हिसाब से प्रदर्शन किया और शानदार फॉर्म में दिखे. हालांकि पंजाब किंग्स अगला मुकाबला अब लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ है. यह मैच 1 अप्रैल को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऐसे में आइए जानतें हैं श्रेयस अय्यर इस मैच में कौन से 3 बड़े रिकॉर्ड तोड़ सकतें हैं.

यह भी पढें: LSG vs PBKS Fantasy Captain and Vice Captain Choices: आज लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी पंजाब किंग्स, इन खिलाड़ियों पर होगी नजरें; जानें फैंटेसी के कप्तान और उपकप्तान के चॉइस

1) एशिया में टी20 में 500 चौके पूरे करने के लिए 9 चौकों की जरुरत

श्रेयस अय्यर के पास एशिया में टी20 में 500 चौके पूरे करने का शानदार मौका है. फिलहाल, उनके नाम 491 चौके हैं और 9 और चौके लगाने से उन्हें खेल के सबसे छोटे प्रारूप में यह कमाल करने में मदद मिलेगी. अगर वह एलएसजी के खिलाफ पारी में बल्लेबाजी करते हैं. तो अय्यर के पास यह रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

2) अय्यर को आईपीएल में 50 कैच पूरे करने के लिए 1 कैच की जरूरत है

श्रेयस अय्यर के पास आईपीएल में 50 कैच पूरे करने का सुनहरा मौका है. फिलहाल उन्होंने 49 कैच पकड़े हैं और एक और कैच उन्हें आईपीएल में शानदार उपलब्धि हासिल करने में मदद कर सकता है. ऐसे में आज बल्लेबाजी के साथ फील्डिंग पर भी नजरें होंगी.

3) टी20 में 100 कैच पूरे करने के लिए 5 कैच

श्रेयस अय्यर के पास टी20 में 100 कैच लेने का भी मौका है. फिलहाल, पंजाब किंग्स के कप्तान के नाम 95 कैच हैं और 5 और कैच जोड़कर वह अपने कैचों की संख्या को शतक तक पहुंचा सकते हैं.

श्रेयस अय्यर का आईपीएल करियर 

बता दें की श्रेयस ने आईपीएल में अब तक कुल 116 मैच खेल चुके हैं. जिसमें 33.24 की औसत और 129.22 की स्ट्राइक रेट से 3224 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक लगाया हैं. हालांकि श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में अभी तक एक शतक नहीं लगाया है. श्रेयस अय्यर का 97* रन आईपीएल में बेस्ट स्कोर है.

पंजाब किंग्स की लखनऊ के खिलाफ संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, लॉकी फर्ग्यूसन/अज़मतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्य, नेहल वढेरा, प्रवीण दुबे, हरप्रीत बराड़