LSG vs MI, IPL 2023 Eliminator: आज होगा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानें एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के दिलचस्प आंकड़े
आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान इस बार क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर समेत 9 मैचों की मेजबानी मिली है. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज शुरुआत की कुछ ओवर संभल कर खेलें तो उन्हें भी फायदा मिल सकता है.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला आज यानी 24 मई लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने वाली टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ दूसरा क्वालिफायर खेलेगी, जबकि हारने वाली टीम का यह टूर्नामेंट में आखिरी मैच होगा.
आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के घरेलू मैदान इस बार क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर समेत 9 मैचों की मेजबानी मिली है. एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच से स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिलती है. बल्लेबाज शुरुआत की कुछ ओवर संभल कर खेलें तो उन्हें भी फायदा मिल सकता है. LSG vs MI, IPL 2023 Eliminator Stats And Record Preview: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
यहां की विकेट आमतौर पर सूखी और सख्त होती है, जो समय के साथ और खराब हो जाती है. यहां गेंद बल्ले पर बड़ी आसानी से आती है और इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट लगाना काफी आसान होता है. आईपीएल में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 रन रहा है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 43 मुकाबले जीते हैं. वहीं, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 26 मैच अपने नाम किए हैं.
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स को यहां अपने आखिरी मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार मिली थी. इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर मुरली विजय ने बनाया है. मुरली विजय ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 127 रन बनाए थे. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है. आंद्रे रसेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 15 रन देकर 5 विकेट झटके थे. चेन्नई के इस मैदान पर आईपीएल के अब तक कुल 74 मैच खेले जा चुके हैं. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 44 और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 40 मैच जीते हैं.
इस स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. धोनी इस मैदान की परिस्थितियों से अच्छी वाकिफ हैं. यहां एमएस धोनी ने आईपीएल के 59 मैचों में 145.25 की स्ट्राइक रेट से 1,422 रन बनाए हैं. नाबाद 75 के उच्चतम स्कोर के साथ एमएस धोनी ने इस मैदान पर 7 अर्धशतक भी जमाए हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर:
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), करण शर्मा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई , मोहसिन खान.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, विष्णु विनोद, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, आकाश मधवाल.