LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match: आईपीएल इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, दोनों टीमों के आंकड़ों पर एक नजर

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 4 मैच में जीत मिली है और 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 मुकाबले खेले हैं. 3 मैच में टीम को जीत और 3 मैच में उन्हें हार मिली है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credits: Twitter)

LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड (Lucknow) के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. MS Dhoni Hits Shots In Training Session: इकाना स्टेडियम में एमएस धोनी ने लगाएं बड़े शॉट्स, ट्रेनिंग सेशन में दीपक हुडा ने भी जमाएं रंग, देखें वीडियो

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक कुल 6 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 4 मैच में जीत मिली है और 2 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 मुकाबले खेले हैं. 3 मैच में टीम को जीत और 3 मैच में उन्हें हार मिली है. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं.

हेड टू हेड

बता दें कि आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमें कुल 3 मैचों में आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 1 मैच जीता है और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी 1 मैच अपने नाम किया है. इस बीच 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. दोनों टीमों के बीच हाईएस्ट स्कोर चेन्नई सुपर किंग्स (217) के नाम पर दर्ज है. पिछले सीजन में हुई पिछली भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 12 रन से हराया था.

लखनऊ सुपर जायंट्स के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 13 मुकाबले खेले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल ने 12 पारियों में 41.36 की औसत और 140.86 की स्ट्राइक रेट से 455 रन बनाए हैं. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केएल राहुल का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 98 रन रहा है. केएल राहुल के आवला क्विंटन डिकॉक ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 13 पारियों में 134 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं और 6 विकेट झटके हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 मुकाबले खेले हैं. इसकी 2 पारियों में रुतुराज गायकवाड़ ने 29.00 की औसत और 165.71 की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए हैं. रुतुराज गायकवाड़ के अलावा मोईन अली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 3 मैच की 2 पारियों में 158.82 की स्ट्राइक रेट से 54 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में भी मोईन अली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. मोईन अली ने 3 मैच में 6 विकेट झटके हैं. मोईन अली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/26 का रहा है.

इकाना स्टेडियम में ऐसे हैं दोनों टीम के आंकड़े

लखनऊ सुपर जायंट्स ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 10 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स को 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. दूसरी तरफ इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स सिर्फ 1 मैच खेला है और उस मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया था. पहली पारी का इस मैदान का औसत स्कोर 156 रन रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने यहां सबसे बड़ा स्कोर 199/8 बनाया है.

Share Now

संबंधित खबरें

Most Runs in BGT 2024-25: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में किसने बल्ले से किया धमाल! जानिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट

Australia vs India, 5th Test Day 3 Live Streaming In India: तीसरे दिन का खेल थोड़ी देर में होगा शुरू, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

Australia vs India, 5th Test Day 3 Preview: तीसरे दिन टीम इंडिया के बल्लेबाज करेंगे मैच में वापसी या ऑस्ट्रलियाई गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें तीसरे दिन के खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Highest Test Run Chase In Sydney: सिडनी में इतिहास रचेगी टीम इंडिया! इस ग्राउंड में कितने रन बचा पाएगा भारत? तीसरे दिन मिल सकता हैं विजेता

\