LS-W Beat OI-W, Eliminator The Hundred Womens Competition 2024: एलिमिनेटर मुकाबले ओवल इनविंसिबल्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची लंदन स्पिरिट, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले लंदन स्पिरिट की कप्तान हीदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की महिला की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं. ओवल इनविंसिबल्स की महिला टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर नौ विकेट खोकर 113 रन बनाए.

लंदन स्पिरिट ने ओवल इनविंसिबल को हराया (Photo Credits: Twitter)

London Spirit Women Beat Oval Invincibles Women: द हंड्रेड विमेंस प्रतियोगिता 2024 (The Hundred Womens Competition 2024) का एलिमिनेटर मैच आज ओवल इनविंसिबल्स महिला (Oval Invincibles Women) और लंदन स्पिरिट महिला (London Spirit Women) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन (London) के केनिंग्टन ओवल स्टेडियम (Kennington Oval Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर 6:45 बजे से खेला गया. एलिमिनेटर मुकाबले में लंदन स्पिरिट की महिला टीम ने ओवल इनविंसिबल्स की महिला को आठ विकेट से हरा दिया हैं. इस शानदार जीत के साथ ही लंदन स्पिरिट ने द हंड्रेड के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. The Hundred Women's 2024 Live Streaming In India: आज ओवल इनविंसिबल्स औरलंदन स्पिरिट के बीच एलिमिनेटर मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

इससे पहले लंदन स्पिरिट की कप्तान हीदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओवल इनविंसिबल्स की महिला की शुरुआत अच्छी नहीं रहीं. ओवल इनविंसिबल्स की महिला टीम ने निर्धारित 100 गेंदों पर नौ विकेट खोकर 113 रन बनाए.

ओवल इनविंसिबल्स की महिला की टीम की तरफ से एलिस कैप्सी ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाई. लंदन स्पिरिट की ओर से चार्ली डीन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट ली. चार्ली डीन के अलावा डेनिएल गिब्सन, ईवा ग्रे और सारा ग्लेन ने दो-दो विकेट अपने नाम की. लंदन स्पिरिट की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 100 गेंदों पर 114 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लंदन स्पिरिट की टीम ने महज91  गेंदों पर दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. लंदन स्पिरिट की तरफ से विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉर्जिया रेडमायने ने सबसे ज्यादा नाबाद 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. ओवल इनविंसिबल्स की ओर से मैरिज़ेन कप्प और अमांडा-जेड वेलिंगटन ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाई.

Share Now

Tags


\