विराट कोहली से एक कदम आगे निकले लोकेश राहुल, भारत के लिए बनाया नया रिकॉर्ड

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की T20 सीरीज में मेहमान टीम भारत ने न्यूजीलैंड में इतिहास रचते हुए पहली बार 5-0 से T20 श्रृंखला को अपने नाम किया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने पुरे सीरीज के दौरान उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 224 रन बनाए.

लोकेश राहुल और विराट कोहली (Photo Credits: Facebook)

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच खेले गए पांच मैचों की T20 सीरीज में मेहमान टीम भारत ने न्यूजीलैंड में इतिहास रचते हुए पहली बार 5-0 से T20 श्रृंखला को अपने नाम किया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (KL Rahul) ने पुरे सीरीज के दौरान उम्दा बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 224 रन बनाए. राहुल ने पहले T20 मैच में 56, दूसरे में नाबाद 57, तीसरे मैच में 27, चौथे मैच में 39 और पांचवें मैच में 45 रन की उम्दा पारी खेली. राहुल अपनी इन पारियों के साथ ही भारत के लिए द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

लोकेश राहुल से पहले यह रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था. विराट कोहली ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय T20 सीरीज में 199 रन बनाए थे. वहीं कोहली ने बीते साल 2019 में भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की द्विपक्षीय T20 सीरीज में कुल 183 रन बनाए थे.

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के मैदान में सभी बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाले कप्तान विराट कोहली अबतक नहीं कर पाए हैं ये काम

बात करें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए T20 सीरीज के बारे में तो भारत ने पहले T20 मुकाबले में मेजबान टीम को छह विकेट से मात दी थी, वहीं दूसरे मैच में 15 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया था. तीसरे और चौथे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को सुपर ओवर में धुल चटाया था. पांचवें T20 मैच में टीम को सात रन से करीबी जीत मिली थी.

Share Now

\