विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ करना चाहते थे मतदान, लेकिन नहीं मिला मौका, जाने वजह
विराट कोहली (Photo: IANS)

भारतीय टीम में मौजूदा तीनों फॉर्मेट के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) आगामी लोकसभा चुनाव में अपना मतदान नहीं कर पाएंगे. बता दें कि विराट कोहली मुंबई से मतदान करना चाहते थे, जहां से उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी अपना मतदान करती हैं. विराट कोहली ने ऑनलाइन प्रक्रिया के जरिए वोट देने के लिए आवेदन किया था. हालांकि इसमें एकमात्र बाधा यह थी कि विराट कोहली को आवेदन करने में बहुत देर हो चुकी थी. 30 मार्च को वोटिंग सूची में जिन मतदाताओं का वोटिंग कार्ड या नाम नहीं था, उनके लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था.

इस बाबत एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'विराट कोहली का आवेदन प्राप्त हो गया है. हालांकि हमने इसे लंबित रखा है. वह वर्तमान लोकसभा चुनाव में अपना मतदान नहीं कर पाएंगे क्योंकि बहुत देर हो चुकी है. इसलिए हमारे पास उनका आवेदन होल्ड पर रखा है. अगले चुनाव के लिए उनके आवेदन पर विचार किया जाएगा.' अधिकारी ने कहा, 'विराट मुंबई में अपने निवास वर्ली से अपना नाम मतदान सूची में दर्ज कराना चाहते थे.

यह भी पढ़ें- बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर का नाम वोटर लिस्ट में दो जगहों पर, छह महीने का कारावास या हो सकता है नामांकन रद्द!

फिलहाल भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईपीएल के 12वें सीजन में व्यस्त हैं. कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम मौजूदा सीजन में अपने खेले हुए 11 मैचों में चार जीत और सात हार के साथ अंकतालिका में सबसे निचे है.