Live Cricket Streaming of Singapore vs Zimbabwe 3rd T20I Online: SIN vs ZIM के बीच जारी तीसरे T20I मैच का लाइव स्कोर देखें यहां
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम (Photo Credits: Getty Images)

Singapore T20I Tri series 2019: सिंगापुर T20 ट्राई सीरीज 2019 के तीसरे मुकाबले में रविवार यानि आज इंडियन एसोसिएशन ग्राउंड (Indian Association Ground) में सिंगापुर (Singapore) का सामना जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के साथ है. यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 5:30 बजे शुरू होगा. सिंगापुर T20 ट्राई सीरीज के पहले मुकाबले में जिंबाब्वे की टीम ने नेपाल (Nepal) को जहां 5 विकेट से हराया था. वहीं दूसरे मुकाबले में नेपाल ने सिंगापुर को नौ विकेट से करारी मात दी थी. बता दें कि जिम्बाब्वे और सिंगापुर के मैच को किसी आधिकारिक चैनल पर दिखाया नहीं जा रहा है.

शनिवार को खेले गए मैच में सिंगापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल की टीम ने इस लक्ष्य को पारस खड़का के शानदार शतक के बदौलत मात्र एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. इस मैच में पारस खड़का ने नाबाद 106 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. यह भी पढ़ें- महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया गली क्रिकेट का मजेदार वीडियो

अपनी इस पारी के साथ ही पारस खड़का लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बनें. इससे पहले T20 क्रिकेट टीम का कोई भी कप्तान रन चेज करते हुए अब तक शतक नहीं लगा पाया था. खड़का ने अपनी इस पारी के दौरान 52 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 9 छक्के लगाए. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

संभावित टीमें इस प्रकार है-

सिंगापुरः रोहन रंगराजन, सुरेंद्र चंद्रमोहन, टिम डेविड, मनप्रीत सिंह , नवीन परम, अर्जुन मुटरेजा, जनक प्रकाश, अनंत कृष्णा, विनोथ बसकरन, अमजद महबूब , सेलादोर विजयकुमार

जिम्बाब्वेः ब्रायन चारी, रेजिस चकवा , सीन विलियम्स , टिनोटेंडा मुतोम्बोडज़ी, टिमिकेन मारुमा, रयान बर्ल, रिचमंड मुतुम्बामी, टोनी मुनयोंगा, वेलिंगटन रक्काडाज़ा, नेविल मडज़िवा, तेंडई चतरा.