Live Cricket Streaming of New Zealand vs Afghanistan ICC World Cup 2019: न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तान के मैच को आप HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं लाइव

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 13वें मुकाबले में आज टॉन्टन के द काउंटी ग्राउंड (The County Ground) में आज न्यूजीलैंड की टीम अफगानिस्तान को टक्कर देगी. न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीते हैं तो वहीं छुपा रुस्तम का तमगा लेकर विश्व कप में आई अफगानिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है.

अफगानिस्तान बनाम न्यूजीलैंड की टीम (Photo Credits: Getty Images)

NZ vs AFG, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 13वें मुकाबले में आज टॉन्टन के द काउंटी ग्राउंड (The County Ground) में आज न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम अफगानिस्तान (Afghanistan) को टक्कर देगी. न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीते हैं तो वहीं छुपा रुस्तम का तमगा लेकर विश्व कप में आई अफगानिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है. अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का खाता खोलने के लिए उतारू होगी. अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ने उसे निराश किया. कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उसे एक और झटका लगा है. टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार मोहम्मद शाहजाद घुटने में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं. उनके स्थान पर इकराम अली खिल को टीम में शामिल किया गया है. आप New Zealand vs Afghanistan के मैच को ऑनलाइन HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं.

अब टीम की बल्लेबाजी मुख्यत: हसमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई और नूर अली जादरान के जिम्मे होगी. गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान कीवी टीम की स्पिन के खिलाफ कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे. वहीं अगर कीवी टीम की बात करें तो उसके लिए रॉस टेलर का फॉर्म में आना अच्छी खबर है, लेकिन विलियम्सन चाहेंगे कि बाकी के बल्लेबाज भी अपने बल्ले से रन करें. बांग्लादेश के खिलाफ टीम 245 के स्कोर को हासिल करने में लड़खड़ा गई थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

यह भी पढ़ें- Live Cricket Streaming of England vs Bangladesh ICC World Cup 2019: इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश के मैच को आप HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं लाइव

मिशेल सैंटनर और लॉकी फग्र्यूसन ने उसे बचा लिया था. बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजों की लापरवाही देखने को मिली थी. कीवी टीम को समझना होगा कि यही लापरवाही अगर अफगानिस्तान के खिलाफ की जाती है तो नतीजा कुछ भी हो सकता है. टेलर के अलावा मार्टिन गुप्टिल, कप्तान विलियम्सन, टॉम लाथम पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा.

गेंदबाजी में दारोमदार ट्रेंट बोल्ट पर जिम्मेदारी होगी. वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और इंग्लैंड की परिस्थतियों में बेहतरीन फॉर्म में हैं. अगर ट्रेंट बोल्ट ने अपना जलवा दिखा दिया तो एक बार फिर अफगानिस्तान की टीम बड़े स्कोर के लिए जूझती दिख सकती है.

यह भी पढ़ें- England vs Bangladesh, ICC Cricket World Cup 2019 Weather and Pitch Report: देखें आज कार्डिफ के सोफिया गार्डन्स मैदान में कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज

संभावित टीमें इस प्रकार है:

अफगानिस्तान: गुलबदीन नैब (कप्तान), नूर अली जादरान, हजरतुल्लाह जादरान, असगर स्टानिकजाई, हजरतुल्लाह जाजई, हसमतुल्लाह जादरान, राशिद खान, दौलत जादरान, अफताब आलम, हामिस हसन, मुजीब उर रहमान, रहमत शाह, समिउल्लाह शिनवारी, मोम्मद नबी, मोहम्मद शाहजाद.

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर.

Share Now

संबंधित खबरें

Zimbabwe vs Afghanistan 2nd ODI 2024 Live Streaming: दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

ZIM vs AFG, 2nd Match ODI 2024 Pitch Report And Weather Update: हरारे में अफगानिस्तान के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या ज़िम्बाब्वे के गेंदबाज करेंगे पटलवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

NZ W vs AUS W, 1st ODI Match 2024 Live Streaming In India: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टककर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

NZ W vs AUS W, 1st ODI 2024 Match Winner Prediction: न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेगी ऑस्ट्रेलिया, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\