Live Cricket Streaming of India Women vs Bangladesh Women ICC Women’s T20 World Cup 2020 Match: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत के बाद आज बांग्लादेश टीम से भिड़ेगी भारतीय टीम, Hotstar और Star Sports पर ऐसे देखें लाइव
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना सोमवार यानि आज पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ है. टीम इंडिया की कमान जहां हरमनप्रीत कौर के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की कमान सलमा खातुन के हाथों में है.
ICC Women's T20 World Cup 2020 IND(W) vs BAN(W): ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में भारतीय महिला टीम का सामना सोमवार यानि आज पड़ोसी देश बांग्लादेश (Bangladesh) के साथ है. टीम इंडिया की कमान जहां हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की कमान सलमा खातुन (Salma Khatun) के हाथों में है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ (Perth) के वाका स्टेडियम (WAKA Stadium) में खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयनुसार शाम 4:30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 4.00 बजे आएंगे. इस मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और दूरदर्शन चैनल पर लाइव देश सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
बता दें कि भारतीय महिला टीम ने आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132 रन के स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया था. बल्लेबाजी में जहां दीप्ति शर्मा ने नाबाद 49 रनों की पारी खेली थी तो वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव ने मात्र 19 रन देकर चार विकेट चटकाए थे और भारत को 17 रनों से शानदार जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें- ICC Womens T20 World Cup 2020: आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी
बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो वाका का पिच दोनों ही टीमों के लिए नई होगी. उलटफेर करने में माहिर बांग्लादेश 2018 के एशिया कप फाइनल में भारतीय टीम को तीन विकेट से हराकर खिताब जीत चुकी है. T20 विश्व कप के पहले मैच में चार विकेट चटकाने वाली पूनम यादव ने 2018 के एशिया कप फाइनल में भी बांग्लादेश के खिलाफ नौ रन देकर चार विकेट लिए थे और वह एक बार फिर यहां भी उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगी.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, दीप्ति शर्मा, शेफाली वर्मा, पूनम यादव, राधा यादव, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देओल, राजेश्वरी गायकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, अरूंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर.
बांग्लादेश: सलमा खातुन (कप्तान), रूमाना अहमद, आयशा रहमान, फहीमा खातुन, फरगना हक, जहानारा आलम, ख़दीजा तुल कुबरा, सोभना मोस्तरी, मुर्शीदा खातुन, नाहिदा अख्तर, निगार सुल्ताना (विकेटकीपर), पन्ना घोष, रितु मोनी, संजीदा इस्लाम, शमीमा सुल्ताना.