Live Cricket Streaming of India Women vs Australia Women ICC Women’s T20 World Cup 2020 Match on Hotstar and Star Sports: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेले जानें वाले फाइनल मैच को ऐसे देखें लाइव
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आठ मार्च यानि रविवार को भारतीय महिला टीम का मुकाबला मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ है. फाइनल मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
ICC Women's T20 World Cup 2020 IND(W) vs AUS(W): ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में आठ मार्च यानि रविवार को भारतीय महिला टीम का मुकाबला मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ है. फाइनल मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. मैच का लाइव प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 12.30 से किया जाएगा, वहीं दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में 12.00 बजे आएंगे. बता दें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. भारतीय टीम इससे पहले अबतक तीन बार 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में पहुंची थी. वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया ने विश्व रैंकिंग में चौथे नंबर पर काबिज भारतीय टीम से 31 मैचों में 26 मैच जीते हैं.
बात करें इस टूर्नामेंट के बारे में तो भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है और उसने T20 वर्ल्ड कप 2020 संस्करण के पहले मैच में ही ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी. फाइनल मुकाबले में टॉस महत्वपूर्ण टॉस निभा सकती है. भारत को ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एक मुश्किल लक्ष्य निर्धारित करना होगा. टूर्नामेंट में भारतीय युवा खिलाड़ी बहुत अच्छी स्थिति में हैं, लेकिन सीनियर्स में कप्तान हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को बड़ी जिम्मेदारी लेनी होगी.
दूसरी ओर आस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी आक्रमण में बहुत सटीक है. एलीस पेरी मैच से बाहर हैं लेकिन मेगन शट्ट, पूनम यादव के साथ नौ विकेट के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं, जिसमें भारतीय टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पछाड़ने की क्षमता है. इसके अलावा जेस जोनासेन अतिरिक्त खतरा पैदा करेंगी. बेथ मूनी अपने करियर की बेस्ट फॉर्म में हैं और एलिसा हीली के साथ संयुक्त रूप से बल्लेबाजी विभाग में तीसरे स्थान पर हैं.
हरमनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2009 के वनडे विश्व कप से प्रेरणा ले सकते हैं जब विकेटकीपर अनघा देशपांडे ने सात चौके जड़कर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई मानसिकता को हिला दिया था. उस मैच में अंजुम चोपड़ा ने 76 रनों की पारी खेलकर टीम को 16 रनों से मैच जिताने में अहम योगदान दिया था.
संभावित टीमें इस प्रकार हैं-
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, हर्लिन देयोल, राजेश्वरी गायाकवाड़, ऋचा घोष, वेदा कृष्णामूर्ति, स्मृति मंधाना, शिखा पांडे, पूनम यादव, अरुंधती रेड्डी, जेम्मिहा रोड्रिगेज, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, पूजा वास्त्राकर, राधा यादव.
ऑस्ट्रेलिया: मेग लेनिंग (कप्तान), रचेल हायेनेस, इरिन बर्न्स, निकोला कैरी, एश्ले गार्डनर, एलिसा हिली, जेस जोनासन, डेलिसा किममिंसे, सोफी मोलिनेयुक्स, बेथ मूनी, मेगन शट, मोली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वारेहैम, मॉली स्ट्रानो.