Live Cricket Streaming of India vs New Zealand ICC World Cup 2019: भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच को आप HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं लाइव
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज भारतीय टीम नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भिड़ेगी. बता दें कि दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं गवांया है.
IND vs NZ, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 18वें मुकाबले में आज भारतीय टीम नाटिंघम (Nottingham) के ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम (Trent Bridge Cricket Ground) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ भिड़ेगी. बता दें कि दोनों ही टीमें अब तक इस टूर्नामेंट में अपना एक भी मैच नहीं गवांया है. आज के मैच में बारिश पर भी नजर रहेगी. बारिश के कारण अभी तक इस विश्व कप में तीन मैच रद्द हो चुके हैं. न्यूजीलैंड ने तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है. भारत ने दो मैचों खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है. आप India vs New Zealand के मैच को ऑनलाइन HOTSTAR और STAR SPORTS पर देख सकते हैं.
अभ्यास मैच में भारत का सामना न्यूजीलैंड से हो चुका है और वहां उसे हार मिली थी. अभ्यास मैच में कीवी टीम के सामने भारत की बल्लेबाजी ढह गई थी. इस मैच में भारतीय टीम अपनी उस हार को ध्यान में रखकर सतर्क रहते हुए उतरेगी.भारत का सतर्क रहना जरूरी भी है क्योंकि इस मैच में उसके प्रमुख बल्लेबाजों में से एक शिखर धवन नहीं होंगे. धवन अंगूठे में चोट के कारण बाहर हो गए हैं. धवन जैसी फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज का बाहर होना भारत के लिए परेशानी है. धवन की जगह न्यूजीलैंड के खिलाफ लोकेश राहुल, रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी जोड़ी मैदान पर कदम रखेंगे.
बता दें कि के एल राहुल ने भारतीय टीम के लिए इस वर्ल्ड कप में अब तक पिछले दोनों मैचों में नंबर-4 पर बल्लेबाजी की थी. अब कप्तान विराट कोहली नंबर-4 पर किसे उतारते हैं यह मैच के दिन ही पता चलेगा. कोहली के पास हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर और अनुभवी दिनेश कार्तिक के रूप में दो विकल्प है. गेंदबाजी में कोई बदलाव हो इसकी संभावना न के बराबर है. भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने नई गेंद से बेहतरीन शुरुआत दी है और रनगति को रोके रखा है, वहीं कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने भी मध्य क्रम में अपनी जिम्मेदारी को निभाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत से महरूम रखा था. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).
अगर न्यूजीलैंड की बात की जाए तो टीम एक बार फिर उम्मीद करेगी कि ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और लॉकी फग्र्यूसन की गेंदें भारतीय बल्लेबाजों के विकेट जल्दी ले सकें. बल्लेबाजी में भी न्यूजीलैंड के लिए परेशानी कम नहीं है. रॉस टेलर जरूर फॉर्म में आ चुके हैं लेकिन निरंतरता की कमी उनकी परेशानी है और मार्टिन गुप्टिल तथा कप्तान केन विलियम्सन के तौर पर उनके पास विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें- Nottingham Weather Update: आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा मैच या फिर होगी बारिश? यहां जानें मौसम का हाल
संभावित टीमें इस प्रकार है-
भारत: विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव.
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडल, ट्रेंट बोल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम, कोलिन मनुरो, जिम्मी नीशाम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर.