Live Cricket Streaming of India vs England 2nd T20I 2021: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव

भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा रोचक मुकाबला रविवार यानी आज अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 6.30 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम सात बजे से किया जाएगा.

विराट कोहली और इयोन मोर्गन (Photo Credits: PTI)

Ind vs Eng 2nd T20 Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी पांच मैचों की T20 श्रृंखला का दूसरा रोचक मुकाबला रविवार यानी आज अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में शाम 6.30 बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी शाम सात बजे से किया जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) कर रहे हैं. वहीं मेहमान टीम की कमान 2019 वर्ल्ड कप विजेता इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में है. दूसरे T20 मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD पर हिंदी और इंग्लिश भाषाओें में देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Hotstar) पर देखने को मिलेगी.

बता दें भारतीय टीम को इसी मैदान पर बीते 12 मार्च को इंग्लैंड क्रिकेट टीम से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. पहले T20 मुकाबले में पूरी भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 124 रन ही बना सकी. पहले T20 मुकाबले में टीम के लिए मध्यक्रम के 26 वर्षीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ही विपक्षी टीम के गेंदबाजों का कुछ देर सामना कर पाए. अय्यर ने पहले T20 मुकाबले में 67 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने अपनी इस शानदार पारी के दौरान 48 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके एवं एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd T20I: पहला मैच हारने के बाद 3 फास्ट बॉलर्स के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

वहीं भारत द्वारा मिले 125 रनों के लक्ष्य को मेहमान टीम इंग्लैंड ने 27 गेंद शेष रहते दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 32 गेंद में चार चौके एवं तीन छक्के की मदद से 49 रन की सर्वाधिक पारी खेली. हालांकि वह अपने छठवें T20 अर्धशतक से महज एक रन से चूक गए. रॉय को भारतीय टीम के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर ने एलबीडबल्यू कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

पहले T20 मुकाबले में भारतीय टीम की तरफ से युजवेंद्र चहल और वाशिंगटन सुंदर ही महज एक-एक सफलता प्राप्त कर सके. चहल ने जहां जोस बटलर को आउट किया, वहीं सुंदर ने जेसन रॉय को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd T20 2021: दूसरे T20 मुकाबले में इन 2 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, राहुल तेवतिया और इशान किशन (रिजर्व विकेटकीपर).

इंग्लैंड: इयॉन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, जेसन रॉय, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, बेन स्टोक्स, मोईन अली, आदिल राशिद, रीस टॉपले, क्रिस जोर्डन, मार्क वुड, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, जॉनी बेयरस्टो और जोफ्रा आर्चर.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\