Live Cricket Streaming of India vs England 2nd ODI 2021: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले को ऐसे देखें लाइव
भारत बनाम इंग्लैंड (Photo Credits: PTI and Facebook)

India vs England 2nd ODI Match 2021: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच जारी तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानी आज पुणे (Pune) स्थित महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. दूसरे वनडे मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में दोपहर एक बजे आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानी 1.30 बजे से किया जाएगा. कोरोना महामारी के बढ़ते मामले को देखते हुए वनडे सीरीज में स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी.

वनडे श्रृंखला में टीम इंडिया की कमान जहां स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के हाथों में है, वहीं मेहमान टीम की कमान 2019 वर्ल्ड कप के विजेता इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हाथों में है. दूसरे वनडे मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट 1 HD/SD और स्टार स्पोर्ट्स 3 HD/SD पर हिंदी और इंग्लिश भाषाओें में देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Hotstar) पर देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI 2021: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान Eoin Morgan आखिरी दोनों वनडे से हुए बाहर

बता दें कि वनडे श्रृंखला से पहले दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट और पांच मैचों की T20 सीरीज खेली गई थी. टेस्ट सीरीज को भारतीय टीम ने जहां 3-1 से अपने नाम किया, वहीं T20 सीरीज पर 3-2 से अपना कब्जा जमाया.

वहीं दोनों टीमों के बीच 23 मार्च को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को 66 रनों से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाने में कामयाब रही.

वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड 42.1 ओवरों में 251 रन ही बना सकी. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 66 गेंद में छह चौके और सात छक्के की मदद से 94 रन की सर्वाधिक पारी खेली.

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 2nd ODI 2021: दूसरे वनडे मुकाबले में इन 3 बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है टीम इंडिया, देखें लिस्ट

भारत के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में ही कर्नाटक के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार सफलता प्राप्त की. कृष्णा के अलावा टीम के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन, भुवनेश्वर कुमार ने दो और क्रुणाल पांड्या ने एक विकेट चटकाया.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर.

इंग्लैंड:  जोश बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, सैम बिलिंग्स, जोश बटलर, सैम करन, टॉम करन, लियाम लिविंगस्टोन, मैट पार्किंगसन, आदिल रशीद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, आर. टॉपले और मार्क वुड.