Live Cricket Streaming of Australia Women vs New Zealand Women ICC Women’s T20 World Cup 2020 Match on Hotstar and Star Sports: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड मैच को ऐसे देखें लाइव
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी (Photo Credits: (Photo Credits: Twitter/ICC)

ICC Women's T20 World Cup 2020 AUS(W) vs NZ(W): आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के एक अहम ग्रुप चरण मुकाबले में सोमवार यानि आज ऑस्ट्रेलिया महिला टीम का सामना न्यूजीलैंड महिला टीम के साथ है. आज के मुकाबले में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 चैनल पर देख सकते हैं. वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं. आईसीसी महिला T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज कर चुकी है, वहीं आज के मुकाबले में जितने वाली टीम चौथी टीम होगी. बता दें कि इंग्लैंड ने जहां वेस्टइंडीज को हराकर अंतिम चार में जगह बाने थी, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.

सेमीफाइनल मुकाबले में पहुंचने वाली पहली टीम भारत है. भारत ने ग्रुप-ए में टॉप पर रहते हुए सेमीफाइनल में का टिकट कटाया था. इस तरह सेमीफाइनल के लिए तीन टीमों के नामों का फैसला हो चुका है. बाकी बची एक टीम का फैसला सोमवार यानि आज आस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से हो जाएगा. दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को ग्रुप-बी के मुकाबले में पाकिस्तान को 17 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पाकिस्तान लिए आगे का सफर समाप्त हो गया है. सिडनी शो ग्राउंड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 136 रन बनाए. इसमें लाउरा वूल्वार्ड के सर्वाधिक 53 रन शामिल हैं. लाउरा ने इस विश्व कप में दूसरा अर्धशतक लगाया. इसके अलावा मेरीजेन काप ने 31 तथा मिगनॉन प्रीज ने 17 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें- India vs England Women Cricket 3rd ODI 2019: स्मृति मंधाना और पूनम राउत की शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को दिया 206 रनों का लक्ष्य

लाउरा की नाबाद पारी में 36 गेंदों पर आठ चौके शामिल हैं. लाउरा ने पारी के अंतिम आठ गेंदों पर चार चौके लगाते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक योग तक पहुंचाया. पाकिस्तान की ओर से डियाना बेग ने दो विकेट लिए जबकि अनाम अमीन, अइमान अनवीर, सैयदा शाह और निदा डार ने एक-एक सफलता हासिल की. जवाब में खेलने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवरों में पांच विकेट पर 119 रन ही बना सकी. उसकी ओर से कप्तान जावेरिया खान ने 31 और आलिया रियाज ने नाबाद 39 रन बनाए. खान की 34 गेंदों की पारी में चार चौके शामिल हैं जबकि रियाज ने 32 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया. इराम जावेद 17 रनों पर नाबाद रहीं.

दक्षिण अफ्रीका की ओर से नोनकुलुलेको मियाबा, शैबनीम इस्माइल और कप्तान डेन निकेर्क ने एक-एक सफलता हासिल की. पाकिस्तान की दो बल्लेबाज रन आउट हुईं. वहीं एक दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने अपने हरफनमौला प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को 46 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.