Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 4th Test Match, Day 1: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2019 के चौथे टेस्ट मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी श्रृंखला का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जायेगा.

टीम इंडिया (Photo: BCCI Twitter)

India vs Australia 4th Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. बता दें कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी श्रृंखला का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जायेगा. अंतिम टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को 13 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है. उनके स्थान पर उमेश यादव (Umesh Yadav) को टीम में शामिल किया गया है. वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, इस टीम में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को भी शामिल किया गया था लेकिन दो घंटे बाद ही उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया है.

भारतीय टीम के प्रवक्ता का कहना है कि इशांत शर्मा को बाईं ओर की पसली में दर्द की समस्या है और ऐसे में टीम किसी भी प्रकार का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है. उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.

यह भी पढ़ें- मेलबर्न हार का असर: इन तीन बड़े खिलाडियों को वनडे सीरीज में आराम दे सकते हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

उमेश यादव के अलावा गुरुवार से शुरू होने जा रहे चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए 13 सदस्यीय भारतीय टीम में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को भी स्थान मिला है और रोहित शर्मा (Rohit Shrma ) के स्थान पर लोकेश राहुल (K. L. Rahul) को टीम में जगह दी गई है.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 5.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा, "यह बेहद निराशा की बात है कि वह पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं. अश्विन से चोट के बारे में फीजियोथेरेपिस्ट और प्रशिक्षकों ने बात की है. वह निश्चित तौर पर टीम के लिए बेहद जरूरी थे. टेस्ट क्रिकेट में वह भारतीय टीम का अहम हिस्सा हैं. हम उन्हें 100 प्रतिशत फिट चाहते हैं." (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

भारतीय टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.

Share Now

\