Argentina National Football Team vs Peru National Football Team: अर्जेंटीना राष्ट्रीय फुटबॉल टीम बनाम पेरू राष्ट्रीय फुटबॉल टीम फीफा विश्व कप क्वालीफायर मैच में स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा असिस्ट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अर्जेंटीना और पेरू के बीच खेले गए फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफायर मुकाबले में मेसी ने असिस्ट करते हुए यह कीर्तिमान स्थापित किया. 37 वर्षीय मेसी ने इस उपलब्धि के साथ अमेरिका के लैंडन डोनोवन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. यह भी पढ़ें: क्रिस्टियानो रोनाल्डो के शानदार प्रदर्शन से पुर्तगाल ने पोलैंड को 5-1 हराकर नेशंस लीग के क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह
लैंडन डोनोवन, जो अमेरिकी राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के महान खिलाड़ियों में से एक हैं, लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में सबसे ज्यादा 58 असिस्ट का रिकॉर्ड अपने नाम किए थे. लेकिन अब मेसी ने इस मुकाम पर पहुंचकर एक बार फिर साबित कर दिया कि वे क्यों फुटबॉल इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं. पेरू के खिलाफ मुकाबले में मेसी ने अपनी टीम के लिए असिस्ट करते हुए न केवल जीत में योगदान दिया, बल्कि टीम को फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन में और मजबूती प्रदान की. मेसी का यह रिकॉर्ड उनकी कड़ी मेहनत, मैदान पर उनकी मौजूदगी और खेल की गहरी समझ को दर्शाता है.
लियोनेल मेसी ने रचा इतिहास
Assist number 58 for Messi. 👀
Tied with Landon Donovan for most assists in men's international soccer history. pic.twitter.com/rmGzqoF9et
— Major League Soccer (@MLS) November 20, 2024
लियोनेल मेसी पहले ही क्लब और देश के लिए कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. उनके नाम पर सबसे ज्यादा गोल, सबसे ज्यादा खिताब और कई व्यक्तिगत पुरस्कार हैं. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में उनके शानदार प्रदर्शन ने अर्जेंटीना को 2021 का कोपा अमेरिका खिताब और 2022 का फीफा वर्ल्ड कप जीतने में मदद की. यह उपलब्धि एक बार फिर इस बात की पुष्टि करती है कि लियोनेल मेसी सिर्फ एक महान गोलस्कोरर ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन टीम खिलाड़ी भी हैं. असिस्ट के मामले में यह रिकॉर्ड उनकी खेलने की शैली और उनकी टीम के लिए योगदान को दर्शाता है.