KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के 13वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पहली गेंद पर चौका लगाते हुए आईपीएल में पांच हजार रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. शर्मा के नाम खबर लिखे जानें तक अब आईपीएल में 192 मैच खेलते हुए 187 इनिंग्स में पांच हजार छह रन दर्ज हो गए हैं.
रोहित शर्मा के अलावा आईपीएल में पांच हजार रन बनाने का कारनामा मौजूदा भारतीय कप्तान एवं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की अगुवाई कर रहे विराट कोहली (Virat Kohli) और सुरेश रैना (Suresh Raina) के नाम है. कोहली ने आईपीएल में अबतक 180 मैच खेलते हुए 172 इनिंग्स में 5430 रन बनाए हैं. इसके अलावा इस साल अपने निजी कारणों की वजह से आईपीएल से दूर चल रहे सुरेश रैना ने 193 मैच खेलते हुए 189 इनिंग्स में 5368 रन बनाए हैं.
👉 5️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ @IPL runs 👈 👏👏👏
Keep going, captain! 💙#OneFamily #MumbaiIndians #MI #Dream11IPL #KXIPvMI @ImRo45 pic.twitter.com/8BeN5wv4Cs
— Mumbai Indians (@mipaltan) October 1, 2020
यह भी पढ़ें- KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस के बीच कैसे रहें हैं आंकड़ें
बात करें रोहित शर्मा के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक देश के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 131.0 की स्ट्राइक रेट से पांच हजार छह रन बना लिए हैं. आईपीएल में शर्मा के नाम एक शतक और 37 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में शर्मा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 109 रन है.