KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने जीता टॉस, मुंबई इंडियंस करेगी पहले बल्लेबाजी

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का 13वां मुकाबला गुरुवार यानि आज अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 13वें मुकाबले में पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

रोहित शर्मा और के एल राहुल (Photo Credits: File Photo)

KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) का 13वां मुकाबला गुरुवार यानि आज अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) बनाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जा रहा है. आईपीएल के 13वें मुकाबले में पंजाब के कप्तान केएल राहुल (K. L. Rahul) ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि शाम 7.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें आईपीएल 2020 (IPL 2020) में दोनों टीमों के अबतक के प्रदर्शन के बारे में तो मुंबई की टीम को अपने पहले मुकाबले में चेन्नई के खिलाफ 5 विकेट से हार मिली थी. उसके बाद टीम ने कोलकाता के खिलाफ 49 रन से जीत दर्ज की. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम को अपने तीसरे मुकाबले में बैंगलौर के खिलाफ रोमांचक सुपर ओवर मुकाबले में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- KXIP vs MI 13th IPL Match 2020: मैच से पहले यहां पढ़ें किंग्स इलेवन पंजाब बनाम मुंबई इंडियंस के बीच कैसे रहें हैं आंकड़ें

वहीं बात करें पंजाब के बारे में तो केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम को अपने पहले ही मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ सुपर ओवर मुकाबले में शिकस्त मिली. उसके बाद टीम ने अपने दुसरे मुकाबले में बैंगलौर के खिलाफ 97 रन की बड़ी जीत हासिल की. तीसरे मुकाबले में पंजाब की टीम को राजस्थान के खिलाफ चार विकेट से एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. पंजाब ने इस मुकाबले में 223 रन का बड़ा स्कोर बनाया था.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लैन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जिम्मी नीशाम, ईशान पोरेल, सिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

यह भी पढ़ें- How to Download Hotstar & Watch KXIP vs MI Live Match: किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मैच देखने के लिए हॉटस्टार कैसे करें डाउनलोड ? यहां जानें

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे (विकेटकीपर), अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेंघन, मोहसिन खान, नाथन कल्टर नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), राहुल चहर, सौरभ तिवारी, शेरफाने रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Winner Prediction: पहले मुकाबले में एमआई केप टाउन को हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी सनराइजर्स ईस्टर्न केप, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2025: आईपीएल के आगामी सीजन में इन टीमों को मिल जाएंगे नए कप्तान, जानें कौन है दावेदारी की लिस्ट में सबसे आगे

\