KXIP vs KKR 24th IPL Match 2020: दिनेश कार्तिक और शुभमन गिल की आतिशी बल्लेबाजी, कोलकाता नाईट राइडर्स ने बनाए 164 रन

अबू धाबी स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में आज किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 के 24वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स (Photo Credits: File Photo)

KXIP vs KKR 24th IPL Match 2020: अबू धाबी (Abu Dhabi) स्थित शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम (Sheikh Zayed Cricket Stadium) में आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 24वें मुकाबले में कोलकाता की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं. कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आज सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने 47 गेंद में 57 रन की बेहतरीन पारी खेली. गिल ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान पांच चौके लगाए.

शुभमन गिल के अलावा कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए आज दुसरे सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 10 गेंद में एक चौका की मदद से चार, नितीश राणा ने चार गेंद में दो, इयोन मोर्गन ने 23 गेंद में दो चौके और एक छक्का की मदद से 24, आंद्रे रसेल ने तीन गेंद में एक चौका की मदद से पांच, पैट कमिंस ने चार गेंद में नाबाद पांच और कप्तान दिनेश कार्तिक ने 29 गेंद में आठ चौके और दो छक्के की मदद से 58 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद निराश हुए कप्तान Steve Smith, कहा- दबाव में हम रणनीति के मुताबिक नहीं खेल पा रहे

किंग्स इलेवन पंजाब के लिए आज गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया. टीम के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 30 रन खर्च करते हुए एक सफलता प्राप्त की. शमी के अलावा युवा स्पिनर रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने भी क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. बिश्नोई ने जहां अपने चार ओवरों के स्पेल में 25 रन खर्च किए, वहीं अर्शदीप ने भी अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 25 रन लुटाए. इसके अलावा पंजाब के खिलाड़ियों ने आज कोलकाता नाईट राइडर्स के तीन बल्लेबाजों को रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

Share Now

\