Kuldeep Yadav: एशिया के बाहर कुछ ऐसा रहा हैं कुलदीप यादव प्रदर्शन, देखें चाइनामैन के दिलचस्प आंकड़े

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी.

Kuldeep Yadav (Photo Credit: BCCI)

India vs South Africa 1st T20I: गुरुवार को टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका (South Africa) पहुंच गई है. साउथ अफ्रीका दौरे पर सबसे पहले टीम इंडिया को 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) खेलेगी. इस सीरीज की शुरुआत रविवार यानी 10 दिसंबर से होने वाली हैं. सीरीज का पहला मुकाबला डर्बन (Durban) में खेला जाना है. टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में हैं.

इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में हुए हालिया टी20 सीरीज में अपने प्रदर्शन से जमकर सुर्खियां बटोरे थे. लेकिन साउट अफ्रीकी सरजमीं पर इन युवाओं का असली परीक्षा होने जा रहा है. यहां की तेज और उछाल भरी पिचों पर सूर्यकुमार यादव की यूथ सेना के खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. IND vs SA 1st T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में इन दिग्गजों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

इस सीरीज में टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद होगी. कुलदीप यादव ने अलगअलग परिस्थितियों में खुद को साबित किया है. एशिया के ज्यादातर स्पिनर जहां महाद्वीप के बाहर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए हैं, वहीं कुलदीप यादव का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है.

एशिया के बाहर ऐसा हैं कुलदीप यादव का प्रदर्शन

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया महाद्वीप के बाहर 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलते हुए कुल 28 विकेट चटकाए हैं. एशिया के बाहर कम से कम 25 विकेट लेने वाले पूर्ण-सदस्यीय देशों के गेंदबाजों में कुलदीप यादव की औसत (11.60) सर्वश्रेष्ठ है. इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अजंता मेंडिस 12.93 के औसत के साथ दूसने नंबर पर मौजूद हैं.

एशिया के बाहर कुलदीप यादव की ऐसी है इकॉनमी

एशिया के बाहर 25 या अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में कुलदीप यादव का इकॉनमी रेट 5.96 की है, जो न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज गेंदबाज डेनियल विटोरी (5.35) और श्रीलंका के पूर्व स्टार गेंदबाज अजंता मेंडिस (5.83) के बाद तीसरे नंबर पर है. इस बीच, कुलदीप यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एकमात्र 5 विकेट हॉल (5/24) इंग्लैंड की धरती पर हासिल किया है. कुलदीप यादव के नाम आयरलैंड में 4 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. कुलदीप यादव ने अभी साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला है.

सबसे तेज़ 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

इस साल कुलदीप यादव ने अपने 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे किए हैं. कुलदीप यादव ने ये अनोखा कारनामा महज 30 पारियों में पूरा किया है. कुलदीप यादव सबसे कम पारियों में ऐसा करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं. कुलदीप यादव 32 मैचों में 6.62 की इकॉनमी से 52 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

इस साल ऐसा रहा हैं कुलदीप यादव का प्रदर्शन

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव इस साल सभी प्रारूपों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस साल कुलदीप यादव ने 35 इंटरनेशनल मुकाबलों में 19.53 की औसत से 56 विकेट चटकाए हैं. कुलदीप यादव अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अपने प्रदर्शन को और बेहतर करना चाहेंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप यादव ने पूरे किए 250 विकेट

हाल ही खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के दौरान कुलदीप यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए थे. ऐसा करने वाले कुलदीप यादव 19वें भारतीय गेंदबाज बने थे. कुलदीप यादव ने ये खास उपलब्धि 138वें मैच में हासिल की थी. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में कुलदीप यादव ने 167 विकेट के अलावा टेस्ट में 34 और टी20 इंटरनेशनल में 52 विकेट लिए हैं.

Share Now

\