IPL 2019: कुलदीप यादव के ओवर में मोइन अली ने की छक्के चौकों की बरसात, मैदान में फूट-फूटकर रोने लगा युवा गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ चल रहा है.

कुलदीप यादव (Photo Credit-PTI)

IPL 2019: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 35वें मुकाबले में आज कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) मैदान में मेजबान टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के साथ चल रहा है. बेंगलोर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान विराट कोहली के शानदार शतकीय पारी के बदौलत मेजबान टीम कोलकाता के सामने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 214 रनों का लक्ष्य रखा है.

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बल्लेबाजी के दौरान कोलकाता के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव मैदान में ही रोने लगे. कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के रोने की वजह उनका खराब प्रदर्शन थी. जी हां कुलदीप यादव ने आज बैंगलोर के खिलाफ अपने 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए. उनका इकॉनमी रेट 14.55 रहा और उन्होंने अपने 4 ओवर में 5 छक्के और 5 चौके लुटाए.

यह  भी पढ़ें- IPL 2019: कप्तान विराट कोहली ने खेली विस्फोटक शतकीय पारी, बेंगलोर ने कोलकाता को दिया 214 रनों का बड़ा लक्ष्य

कुलदीप यादव के रोने की वजह बनी बैंगलोर के बल्लेबाज मोइन अली (Moeen Ali) की जबर्दस्त हिटिंग. मैच का 16वां ओवर फेंक रहे कुलदीप यादव की 6 गेंदों पर मोइन अली ने तीन छक्के और दो चौके जड़े. इस ओवर में कुलदीप यादव ने कुल 27 रन दिए. ओवर खत्म होने के बाद कुलदीप यादव को अंपायर ने टोपी दी और उन्होंने उस टोपी को फेंक दी. इसके बाद कुलदीप टीम हडल से दूर चले गए और घुटनों पर बैठकर रोने लगे.

बता दें कि आज बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने मात्र 58 गेदों का सामना करते हुए नौ चौके और चार छक्के की मदद से 100 रनों की पारी खेली. विराट कोहली के अलावा मोइन अली ने 66, पार्थिव पटेल ने 11, अक्षदीप नाथ ने 13 और मार्कस स्टोइनिस ने नाबाद 17 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Preview: दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज खड़ा कर पाएंगे बड़ा टोटल या भारतीय गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, यहां जानें दूसरे दिन खेल से पहले पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

Australia vs India, 4th Test Match Day 1: पहले दिन का खेल हुआ खत्म, बॉक्सिंग-डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने बनाया ये खास रिकॉर्ड

Australia vs India, 4th Test Match Day 1 Live Streaming In India: थोड़ी देर में शुरू होगा टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

South Africa vs Pakistan, 1st Test Match Winner Prediction: दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कल से खेला जाएगा पहला टेस्ट, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\