Krunal Pandya ने वडोदरा के उपकप्तान के साथ की गाली-गलौज, खिलाड़ी ने प्रतिष्ठित T20 टूर्नामेंट से नाम लिया वापस
क्रुणाल पांड्या और दीपक हुड्डा (Photo Credits: IANS)

Syed Mustaq Ali Trophy 2021: सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत हो रही है. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला रविवार यानि आज मौजूदा विजेता कर्नाटक (Karnataka) और जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बीच खेला जाएगा. मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी के शुरू से पहले खबर आ रही है कि वडोदरा (Vadodara) टीम के कप्तान एव टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने टीम के उपकप्तान क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा के साथ की गाली-गलौज के साथ प्रैक्टिस सेशन में गाली-गलौज की है.

कप्तान क्रुणाल पांड्या के इस खराब रवैये से नाराज होकर हुड्डा ने घरेलू टूर्नामेंट से नाम वापिस लेने का फैसला लिया है. बताया जा रहा है कि दोनों खिलाड़ी वडोदरा स्थित रिलायंस ग्राउंड में प्रैक्टिस कर रहे थे. इसी बीच किसी बात को लेकर दोंनो खिलाड़ियों के बीच बहस शुरू हो गई. इस दौरान पांड्या ने मुनाफ पटेल (Munaf Patel) और टीम के कोच प्रभाकर के सामने हुड्डा के साथ गाली-गलौज की और उनको धमकी भी दी.

यह भी पढ़ें- IPL 2019: क्रुणाल पांड्या ने दी धोनी को मांकडिंग की चेतावनी, अब हो रही है उनकी जग हंसाई, देखें वीडियो

फिलहाल पूरे मामले की शिकायत वडोदरा क्रिकेट संघ में की गई है आगे दोनों खिलाड़ियों के साथ क्या होगा इसकी खबर नहीं है. बता दें कि 21 दिनों तक चलने वाले सैयद मुश्ताक अली T20 ट्रॉफी में कुल 38 मैच खेले जाएंगे. इस घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला महीनें की आखिरी में 31 जनवरी को खेला जाएगा.