Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Sunrisers Hyderabad Cricket Team, IPL 2025 15th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज हो गया है. आईपीएल के इस सीजन में 10 टीमें ट्रॉफी पर कब्जा करने में जुटी हुई हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का 15वां मुकाबला आज यानी तीन अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स क्रिकेट टीम (KKR) बनाम सनराइजर्स हैदराबाद क्रिकेट टीम (SRH) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद 80 रनों से हरा दिया हैं. इसके साथ ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी दूसरी जीत दर्ज कर ली हैं. इस सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर हैं. KKR vs SRH, IPL 2025 15th Match Scorecard: कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 201 रनों का लक्ष्य, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें KKR बनाम SRH मैच का स्कोरकार्ड:
Match 15. Kolkata Knight Riders Won by 80 Run(s) https://t.co/jahSPzcGIU #KKRvSRH #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) April 3, 2025
इस रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 16 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के करीब ले गए.
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 200 रन बनाए. कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से घातक आलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने सबसे ज्यादा 60 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान वेंकटेश अय्यर ने 29 गेंदों पर सात चौके और तीन छक्के लगाए. वेंकटेश अय्यर के अलावा अंगकृष रघुवंशी ने ताबड़तोड़ 32 गेंदों पर 50 रन बनाए.
दूसरी तरफ, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कप्तान पैट कमिंस ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी और कामिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. पैट कमिंस, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, जीशान अंसारी और कामिंदु मेंडिस के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 201 रन बनाने थे.
बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज नौ रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. तीन विकेट गिरने के बाद नितीश कुमार रेड्डी और कामिंदु मेंडिस ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 44 रन तक पहुंचाया. सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम 16.4 ओवर में महज 120 रन बनाकर सिमट गई.
सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 33 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान हेनरिक क्लासेन ने 21 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के लगाए. हेनरिक क्लासेन के अलावा कामिंदु मेंडिस ने 27 रन बटोरे.
वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को स्टार युवा गेंदबाज वैभव अरोड़ा ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती के अलावा आंद्रे रसेल ने दो विकेट झटके.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी: 200/6, 20 ओवर (क्विंटन डी कॉक 1 रन, सुनील नारायण 7 रन, अजिंक्य रहाणे 38 रन, अंगकृष रघुवंशी 50 रन, वेंकटेश अय्यर 60 रन, रिंकू सिंह नाबाद 32 रन और आंद्रे रसेल 1 रन.)
सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी: (पैट कमिंस 1 विकेट, मोहम्मद शमी 1 विकेट, जीशान अंसारी 1 विकेट, हर्षल पटेल 1 विकेट और कामिंदु मेंडिस 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी: 120/10, 16.4 ओवर (ट्रैविस हेड 4 रन, अभिषेक शर्मा 2 रन, ईशान किशन 2 रन, नितीश कुमार रेड्डी 19 रन, कामिंदु मेंडिस 27 रन, अनिकेत वर्मा 6 रन, हेनरिक क्लासेन 33 रन, पैट कमिंस 14 रन, हर्षल पटेल 3 रन, सिमरजीत सिंह 0 रन और मोहम्मद शमी नाबाद 2 रन.)
कोलकाता नाइट राइडर्स की गेंदबाजी: (वैभव अरोड़ा 3 विकेट, हर्षित राणा 1 विकेट, आंद्रे रसेल 2 विकेट, सुनील नारायण 1 विकेट और वरुण चक्रवर्ती 3 विकेट).













QuickLY