IPL 2025 Tickets Booking: जानिए कब, कहां और कैसे खरीदें आईपीएल मैचों का टिकट? जानें कीमत, प्री-रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन बुकिंग की पूरी डिटेल्स
आईपीएल(Photo Credit: X/@IPL)

IPL 2025 Tickets Booking: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की धमाकेदार शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. इस सीजन में 10 टीमें खिताब के लिए 74 मुकाबले खेलेंगी, जिनका आयोजन 13 अलग-अलग मैदानों पर किया जाएगा. टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होगा, जहां मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से होगा. आईपीएल की रोमांचक जंग को स्टेडियम से देखने के लिए फैंस टिकट बुकिंग को लेकर उत्सुक हैं. हालांकि, बीसीसीआई ने अब तक आधिकारिक बुकिंग प्रक्रिया की घोषणा नहीं की है, लेकिन पिछले सीजन की प्रक्रिया को देखते हुए इस बार भी टिकटों की बिक्री ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होने की उम्मीद है. यह भी पढ़ें: महिला प्रीमियर लीग में क्यों नहीं लागू हुआ 'इम्पैक्ट प्लेयर' रूल? जिसके वजह से टीमों को भुगतना पड़ रहा खामियाजा

आईपीएल 2025 टिकट बुकिंग की पूरी जानकारी

कब शुरू होगी टिकट बुकिंग ?

आईपीएल 2025 के टिकटों की बिक्री फरवरी के अंतिम सप्ताह से मार्च के पहले सप्ताह के बीच शुरू हो सकती है. कुछ फ्रेंचाइजी ने पहले ही अपने मैचों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. उदाहरण के लिए, राजस्थान रॉयल्स ने 7 फरवरी से 20 फरवरी 2025 तक अपने मैचों के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी है.  यह भी पढ़ें: विमेंस प्रीमियर लीग में हर डॉट बॉल की जगह स्कोरकार्ड पर क्यों दिखाया जा रहा है पेड़ का निशान? जानें क्या हैं इसके पीछें का राज

आईपीएल 2025 टिकट कहां और कैसे खरीदें?

आईपीएल 2025 के टिकट विभिन्न ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से खरीदे जा सकते हैं. ऑनलाइन बुकिंग के लिए मुख्य प्लेटफॉर्म होंगे:

  • आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट
  • टीमों की आधिकारिक वेबसाइट
  • ऑथराइज्ड टिकटिंग पार्टनर (BookMyShow, Paytm, Zomato Insider आदि)
  • स्टेडियम काउंटर पर ऑफलाइन बुकिंग (सीमित संख्या में उपलब्धता के साथ)

आईपीएल 2025 टिकट की कीमतें

टिकटों की कीमतें मैच, वेन्यू और सीटिंग कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग होंगी. अनुमानित कीमतें इस प्रकार हो सकती हैं:

  • जनरल सीट्स: ₹800 – ₹1,500
  • प्रीमियम सीट्स: ₹2,000 – ₹5,000
  • वीआईपी और एग्जीक्यूटिव बॉक्स: ₹6,000 – ₹20,000
  • कॉरपोरेट बॉक्स: ₹25,000 – ₹50,000

हर टीम के घरेलू मैदान पर टिकटों की कीमतें भिन्न होंगी. उदाहरण के लिए, चेन्नई सुपर किंग्स के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम और कोलकाता नाइट राइडर्स के ईडन गार्डन्स में टिकटों की रेंज ₹800 से लेकर ₹20,000 तक हो सकती है.

आईपीएल 2025 के टिकट कैसे बुक करें?

आईपीएल 2025 के टिकट बुक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:

1. आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट या पसंदीदा टीम की वेबसाइट पर जाएं

2. अपना अकाउंट बनाएं या लॉगिन करें.

3. उस मैच का चयन करें, जिसे आप देखना चाहते हैं.

4. अपनी पसंदीदा सीटिंग कैटेगरी चुनें और टिकट की उपलब्धता जांचें.

5. भुगतान प्रक्रिया पूरी करें और ईमेल या एसएमएस के जरिए टिकट की पुष्टि प्राप्त करें. क्योकि हाई-डिमांड मैचों के टिकट जल्दी बिक जाते हैं, इसलिए टिकट बुकिंग जल्दी करें.