Year Ender 2023: आंकड़ो में जानें कैसा रहा टीम इंडिया के लिए ये साल, दिग्गजों ने बल्ले और गेंद से ढ़ाहें कई रिकॉर्ड

घरेलू विश्व कप जिसमें ग्रुप चरण में टॉप पर रहे लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गए, एफ़टीपी के अनुसार भारत को 2024 में केवल तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं, किसी के लिए भी इन आंकड़ों को दोहराना कठिन होगा.

Team India (Photo Credit: Twitter)

Year Ender 2023: इस साल अधिकांश चर्चा बड़े टूर्नामेंट के इर्द-गिर्द केंद्रित रही जिसमें भारत(India) बेहतरीन प्रदर्शन के वावजूद ट्राफी  जीतने में असफल रहा था, भारत ने एकदिवसीय मैचों में एक शानदार साल रहा, जिसमें अधिकतर युवा खिलाड़ियों से भरी टीम दक्षिण अफ्रीका(South Africa) में श्रृंखला जीती थी. वर्ष 2023 की शुरुआत घरेलू सरजमीं पर श्रीलंका(Sri Lanka) और न्यूजीलैंड(New Zeeland) को हराने के साथ हुई, इसके बाद कैरेबियन में एक और श्रृंखला जीत हुई. इसके बाद श्रीलंका में 50 ओवर के फॉर्मेट में एशिया कप(Asia Cup) की ट्राफी पर कब्ज़ा किया था. इसके बाद घरेलू विश्व कप(World Cup) जिसमें ग्रुप चरण में टॉप पर रहे लेकिन दुर्भाग्य से फाइनल में ऑस्ट्रेलिया(Australia) से हार गए, एफ़टीपी के अनुसार भारत को 2024 में केवल तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं, किसी के लिए भी इन आंकड़ों को दोहराना कठिन होगा. यह भी पढ़ें: एमएस धोनी का जादू बरकरार, CSK ने इस साल पांचवीं IPL ट्रॉफी जीत MI के रिकॉर्ड की बराबरी की, सिलसिला अगले सीजन में भी रहेगा जारी

आंकड़ों के लिहाज से वनडे में भारत का स्वर्णिम साल

Share Now

Tags

2023 में भारत के गेंदबाज़ AB De Villiers Asia Cup calendar year in ODIs Caribbean Chris Gayle India India's best bowlers in 2023 India's bowlers in 2023 India's golden 2023 in ODIs in numbers indore International Cricket most by any team in a calendar year most run by a team in a calendar year New Zealand ODI innings ODIs by India in 2023 Rohit Rohit Sharma Sachin tendulkar Shami Shubman Gill Siraj Sourav Ganguly South Africa Sri Lanka West Indies World Cup अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट इंदौर एक कैलेंडर वर्ष में किसी टीम द्वारा सर्वाधिक रन एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक गेंदबाज़ एबी डिविलियर्स एशिया कप कैरिबियन क्रिस गेल दक्षिण अफ्रीका न्यूजीलैंड भारत भारत 2023 में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ भारत द्वारा 2023 में वनडे रोहित रोहित शर्मा वनडे पारी वनडे में कैलेंडर वर्ष विश्व कप वेस्टइंडीज शमी शुबमन गिल श्रीलंका संख्या के हिसाब से वनडे में भारत का स्वर्णिम 2023 सचिन तेंदुलकर सिराज सौरव गांगुली

\