नई दिल्ली, 24 जनवरी: देश के लिए खेलना हर एक युवा खिलाड़ी का सपना होता है. कुछ खिलाड़ी इसमें कामयाब होते हैं तो कुछ खिलाड़ियों का सपना घरेलु क्रिकेट तक ही सीमित रह जाता है. आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम भारतीय क्रिकेट टीम के एक ऐसे ही बल्लेबाज के बारे में बात करेंगे जिन्होंने देश के लिए अपने वनडे डेब्यू मुकाबले से ही धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
बता दें कि वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में अबतक 16 खिलाड़ियों ने अपने डेब्यू मुकाबले में शतक जड़ा है. इस लिस्ट में देश के मौजूदा होनहार खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) का भी नाम आता है. केएल राहुल ने 11 जून 2016 में जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ हरारे में अपने वनडे क्रिकेट करियर का आगाज करते हुए 115 गेंद में सात चौके एवं एक छक्का की मदद से नाबाद 100 रन की शतकीय पारी खेली.
यह भी पढ़ें- क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी के ब्रेकअप की खबर हुई Viral, क्या वाकई अलग हो चुकी है ये जोड़ी?
दरअसल इस मुकाबले में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी जिम्बाब्वे की टीम महज 168 रनों पर ढेर पर हो गई. टीम के लिए एल्टन चिगुंबुरा ने 65 गेंद में एक चौका की मदद से सर्वाधिक 41 रन की पारी खेली.
भारत के लिए इस मुकाबले में जहां जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट चटकाए, वहीं धवल कुलकर्णी और बरिंदर सरन ने क्रमशः दो-दो सफलता प्राप्त की. इन खिलाड़ियों के अलावा अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया. वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इस टारगेट 42.3 ओवर में महज एक विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.
टीम के लिए केएल राहुल ने जहां नाबाद शतकीय पारी खेली. वहीं अंबाती रायडू ने 120 गेंद में पांच चौके की मदद से नाबाद 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. टीम के लिए एक मात्र आउट होने वाले खिलाड़ी करून नायर रहे. उन्होंने भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए 20 गेंद में एक चौका की मदद से सात रन बनाए.
यह भी पढ़ें- केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर कर पूछा- क्या आप बता सकते हैं कि मैं मुस्कुरा रहा हूं?
बात करें केएल राहुल के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 36 टेस्ट मैच खेले 60 पारियों में 34.6 की एवरेज से 2006 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने देश के लिए 35 वनडे मैच खेलते हुए 34 पारियों में 45.9 की एवरेज से 1332 और 45 T20 मैच खेलते हुए 41 पारियों में 44.0 की एवरेज से 1542 रन बनाए हैं. राहुल के नाम वनडे प्रारूप में चार शतक और आठ अर्धशतक दर्ज है.