
नई दिल्ली, 24 जनवरी: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को एक बार फिर उनकी कथित गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के साथ सोशल मीडिया पर देखा गया है. दरअसल टीम इंडिया से बाहर चल रहे पूर्व सलामी रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) के घर दोनों शख्स डिनर के लिए एक साथ गए हुए थे. इस दौरान उथप्पा की पत्नी शीतल (Sheetal) ने इंस्टाग्राम पर इस मौके की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'मैं इन मजेदार दोस्तों के साथ बड़ी हुई हूं और ये मेरे लिए शुरुआत से ही एक परिवार रहे हैं… और अच्छी बात ये है कि हर एक मोड़ पर ये परिवार और आगे बढ़ रहा है.'
बता दें कि हाल ही में रॉबिन उथप्पा को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) से ट्रेड कर अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले साल 2019 में कोलकाता नाईट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने उन्हें रिलीज किया था.
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- IPL 2020 Updates: रॉबिन उथप्पा ने कहा- धोनी और मैं होटल के कमरे में फर्श पर बैठकर खाते थे खाना
आईपीएल 2020 में रॉबिन उथप्पा राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से खेलते हुए 12 मैचों में 119.51 की स्ट्राइक रेट से कुल 196 रन बनाने में कामयाब हुए थे. जबकि आईपीएल 2019 में कोलकाता की तरफ से खेलते हुए उन्होंने 115.1 के स्ट्राइक रेट से 282 रन बनाए थे.
बात करें रॉबिन उथप्पा के पुरे आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने अबतक देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 189 मैच खेलते हुए 182 पारियों में 27.9 की एवरेज से 4607 रन बनाए हैं. आईपीएल में उथप्पा के नाम 24 अर्धशतक दर्ज है. आईपीएल में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 87 रन है.