KKR vs SRH, IPL 2023 Match 19 Stats And Record Preview: कोलकाता नाइट राइडर्स की सनराइजर्स हैदराबाद से टक्कर आज, मुकाबले में बन सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड; आंकड़ों पर एक नजर
SRH vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन के 19वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का भिड़ंत होगा. दोनों टीमों को अपने-अपने पिछले मुकाबले में जीत मिली है. ऐसे में यह मुकाबला कड़ी टक्कर का हो सकता है. आज के मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बन सकते हैं.
मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज होने वाले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने-सामने होगी. इस सीजन में दोनों ही टीमें अब तक तीन-तीन मैच खेल चुकी हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स को जहां दो मुकाबलों में जीत मिली है, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक मुकाबला अपने नाम किया है. अपने-अपने पिछले मैचों में यह दोनों टीमें विजय रही है. ऐसे में आज के मुकाबले में यह टीमें अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेंगी.
दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला ईडन गार्डन्स में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए आईपीएल मैचों के रिकॉर्ड्स को देखें तो कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी है. KKR vs SRH, IPL 2023 Match 19: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
इन दोनों टीमों के बीच अब तक 23 मैच खेले गए हैं जिनमें केकेआर ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं. इस दौरान दोनों टीमों के बीच कोई मैच ऐसा नहीं हुआ जो अनिर्णित या टाई रहा हो. वहीं पिछले 5 मैचों के रिजल्ट को अगर देखा जाए तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने 4 और सनराइजर्स हैदराबाद 1 मैच जीता है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
टी20 क्रिकेट में जेसन रॉय को 900 चौके लगाने के लिए दो चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में लॉकी फर्ग्यूसन को 150 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट चाहिए.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 2000 रन पूरे करने के लिए 94 रन की दरकार हैं.
आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 150 आईपीएल मैच खेलने से एक मैच दूर हैं.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा को 200 चौकों के लिए तीन चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को 150 चौके लगाने के लिए दस चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल को 500 चौके लगाने के लिए छह चौकों की आवश्यकता है.