KKR vs RCB T20 Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है केकेआर और आरसीबी का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें
केकेआर बनाम आरसीबी (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Kolkata Knight Riders Cricket Team vs Royal Challengers Bengaluru Cricket Team, IPL 2025 1st Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का आगाज आज से होने वाला है. इस बार भी आईपीएल में 10 टीमें नजर आने वाली हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स क्रिकेट टीम (KKR) बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू क्रिकेट टीम (RCB) के बीच आज यानी 22 मार्च से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े बजे से खेला जाएगा. केकेआर ने तीन बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. इस सीजन में केकेआर की अगुवाई अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कर रहे हैं. जबकि, आरसीबी की कमान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) के कंधों पर हैं. KKR vs RCB IPL 2025 Preview: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन ओपनिंग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

आईपीएल का इंतजार क्रिकेट फैंस बेसब्री के साथ कर रहे हैं क्योंकि ये एक ऐसी लीग है जहां दो महीने से भी अधिक समय तक फैंस को एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिलते हैं. 22 मार्च को पहले मैच में केकेआर और आरसीबी की टीमें आपस में टकराएंगी. चलिए एक नजर डालते हैं कि आईपीएल के इतिहास में अब तक इन दोनों टीमों के बीच कितनी बार आमना सामना हुआ है और कौन सी टीम का दबदबा रहा है.

इस बार कोलकाता नाइट राइडर की अगुवाई अजिंक्य रहाणे कर रहे हैं, जबकि रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. वहीं, दोनों टीमें पहले मैच को जीतकर टूर्नामेंट शानदार शुरुआत करने की कोशिश करेंगे. इस बीच दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड (KKR vs RCB Head To Head)

आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स का पड़ला भारी रहा हैं. केकेआर की टीम ने 20 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, महज 14 मैच आरसीबी ने बाजी मारी है. वहीं, कोलकाता के ईडन गार्डेंस में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं. इसमें से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आठ मैच जीते हैं. वहीं, आरसीबी ने चार मैच अपने नाम किया है.

केकेआर के खिलाफ आरसीबी के इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

केकेआर के खिलाफ आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक 34 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान विराट कोहली ने 38.48 की औसत और 132.14 की स्ट्राइक रेट से 962 रन बनाए हैं. केकेआर के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं. विराट कोहली के अलावा आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने केकेआर के खिलाफ 3 पारियों में 56 रन बनाए हैं. गेंदबाज में भुवनेश्वर कुमार ने केकेआर के खिलाफ 27.25 की औसत के साथ 32 विकेट लिए हैं.

आरसीबी के खिलाफ केकेआर के इन धुरंधरों ने मचायी तबाही

आरसीबी के खिलाफ केकेआर के घातक ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने 17 मैच खेले हैं. इसकी 17 पारियों में आंद्रे रसेल ने 198.59 की स्ट्राइक रेट से 423 रन बनाए हैं. इस बीच आंद्रे रसेल के बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है. आंद्रे रसेल के अलावा केकेआर कप्तान अजिंक्य रहाणे ने आरसीबी के खिलाफ 25 मैच में 131.85 की स्ट्राइक रेट से 745 रन बनाए हैं. इस दौरान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से एक शतकीय पारी भी निकल चुकी हैं. गेंदबाजी में स्टार आलराउंडर सुनील नारायण ने आरसीबी के खिलाफ 20.57 की औसत से 26 विकेट झटके हैं.

केकेआर और आरसीबी के बीच कुछ अन्य रिकॉर्ड्स

केकेआर और आरसीबी के बीच सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड केकेआर के नाम दर्ज है. आईपीएल 2008 के पहले मुकाबले में केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 222 रन बनाए थे. आईपीएल 2017 में आरसीबी की टीम केकेआर के खिलाफ सिर्फ 49 रन पर सिमट गई थी. यह लीग इतिहास में किसी टीम का न्यूनतम स्कोर भी है. वहीं, आईपीएल 2008 में केकेआर की पूरी टीम आरसीबी के खिलाफ महज 67 रन पर ढेर हुई थी. यह केकेआर का आरसीबी के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है.