VID vs KER, Ranji Trophy Elite 2024-25 Final Day 5 Live Streaming: केरल बनाम विदर्भ रणजी ट्राफी फाइनल मुकाबला ड्रा की अग्रसर, जानिए कैसे देखें 5वें दिन का लाइव प्रसारण
Karun Nair (Photo: X)

Vidarbha Cricket Team vs Kerala Cricket Team, Ranji Trophy 2024-25 Live Telecast: विदर्भ क्रिकेट टीम बनाम केरल क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का फाइनल मुकाबला 26 फ़रवरी(बुधवार) से नागपुर (Nagpur) के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Vidarbha Cricket Association Stadium) में खेला जा रहा है. विदर्भ और केरल के बीच फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने दूसरी पारी में 286 रनों की बढ़त हासिल कर मजबूत स्थिति बना ली है. दूसरी पारी में विदर्भ की शुरुआत खराब रही और महज 7 रन के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद करुण नायर (नाबाद 132) और दानिश मालेवार (73) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को 185 रन के पार पहुंचाया. करुण नायर अब भी नाबाद हैं, जबकि कप्तान अक्षय वाडकर 4 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. केरल की ओर से जलज सक्सेना, एमडी निधिश, अक्षय चंद्रन और आदित्य सरवटे ने एक-एक विकेट लिया. यह भी पढ़ें: चौथे दिन का खेल हुआ समाप्त, करुण नायर ने जड़ा शानदार शतक, विदर्भ ने बनाया 286 रनों की बढ़त; यहां देखें चौथे दिन का स्कोरकार्ड

इससे पहले, विदर्भ ने पहली पारी में 379 रन बनाए थे, जिसमें दानिश मालेवार ने 153 और करुण नायर ने 86 रन का योगदान दिया. केरल की ओर से एमडी निधिश और ईडन एप्पल ने तीन-तीन विकेट लिए. जवाब में केरल की टीम 342 रन ही बना सकी और 37 रन से पीछे रह गई. केरल के लिए कप्तान सचिन बेबी ने 98 और आदित्य सरवटे ने 79 रन बनाए. विदर्भ के दर्शन नालकंडे, हर्ष दुबे और पार्थ रेखाड़े ने तीन-तीन विकेट चटकाए. अब विदर्भ की टीम जीत की ओर मजबूत नजर आ रही है.

केरल बनाम विदर्भ रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच के पांचवें दिन का खेल कब और कहां आयोजित होगा?

विदर्भ क्रिकेट टीम बनाम केरल क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी एलीट 2024-25 का फाइनल मुकाबला 26 फ़रवरी(बुधवार) से नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है. जिसके पांचवें दिन का खेल 02 मार्च(रविवार) को भारतीय समयानुसार 09:00 AM से शुरू होगा.

 

केरल बनाम विदर्भ रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच के पांचवें दिन का लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाएगा. टेलीविजन दर्शक इस रोमांचक मुकाबले को स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देख सकते हैं. वही, विदर्भ बनाम केरल रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल लाइव स्ट्रीमिंग संबंधित डिटेल्स के लिए नीचें स्क्रॉल करें.

केरल बनाम विदर्भ रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मैच के पांचवें दिन का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?

रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मुकाबले का प्रसारण अधिकार भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क के पास हैं. जो विदर्भ और केरल के बीच रणजी ट्रॉफी 2024-25 फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. दर्शक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मैच का आनंद ले सकते हैं.