
Pakistan National Cricket Team vs West Indies Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला 17 जनवरी(शुक्रवार) से मुल्तान (Multan) के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम (Multan Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. जोमेल वार्रिकन ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए सात विकेट झटककर वेस्टइंडीज क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. रविवार को खेले गए इस मुकाबले में वार्रिकन ने पाकिस्तान की दूसरी पारी में 157 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाई. इसके साथ ही वह पाकिस्तान की धरती पर पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले वेस्टइंडीज स्पिनर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड 1959 में सनी रामाधीन ने 4/25 के आंकड़े के साथ अपने नाम किया था. यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की दूसरी पारी 157 रनों पर सिमटी, पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को मिला 251 रनों का लक्ष्य, यहां देखें तीसरे दिन का लाइव स्कोरकार्ड
वार्रिकन की शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान की पारी बुरी तरह ढह गई, जहां उन्होंने मिडल और लोअर ऑर्डर को अपनी सटीक लाइन और लेंथ के जाल में फंसाया. उनकी गति आम तौर पर 70 किमी/घंटा के आसपास रही, जिसने बल्लेबाजों को काफी मुश्किल में डाल दिया. उनकी इस शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान ने अपने आखिरी सात विकेट मात्र 51 रनों पर गंवा दिए.
वार्रिकन ने 31 रन देकर सात विकेट हासिल किए और पाकिस्तान को दूसरी पारी में 157 रनों पर सीमित कर दिया. उनका यह प्रदर्शन पाकिस्तान में किसी भी विदेशी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट गेंदबाजी आंकड़ों में से एक है.
पाकिस्तान में विदेशी गेंदबाजों द्वारा सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी के आंकड़े:
रवि रत्नायके (श्रीलंका) ने 1985 में सियालकोट में पाकिस्तान के खिलाफ 8/83 के शानदार आंकड़े दर्ज किए, जो पाकिस्तान में विदेशी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. कपिल देव (भारत) ने 1983 में लाहौर में 8/85 लेकर दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. जोमेल वार्रिकन (वेस्टइंडीज) ने 2025 में मुल्तान में 7/32 लेकर पाकिस्तान में विदेशी स्पिनर द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 66 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा. ये प्रदर्शन पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में विदेशी गेंदबाजों द्वारा किए गए शीर्ष प्रदर्शन में शामिल हैं.
जोमेल वार्रिकन का यह प्रदर्शन वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक बड़ी उपलब्धि है और उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन भी. उनकी इस शानदार गेंदबाजी ने न केवल पाकिस्तान की पारी को तहस-नहस किया, बल्कि वेस्टइंडीज को मैच में मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया.