भारत में दर्शकों के ऊपर क्रिकेट का रंग सर पर चढ़ा हुआ है. जहां कल भारतीय पुरुष टीम ने नौसिखिए हांगकांग को पराजित किया वही भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 13 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
भारतीय महिला टीम में हरमनप्रीत कौर को लंबे-लंबे छक्के लगाने के लिए जाना जाता है. लेकिन इस बार श्रीलंका के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज में छक्कों का रिकॉर्ड बनाने वाली 18 साल की जेमिमा रोडरिग्स हैं. रोडरिग्स ने आज नया कीर्तिमान रचते हुए श्रीलंका के खिलाफ पहले टी 20 मैच में लगातार तीन छक्के लगाये. रोडरिग्स ऐसा करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं. यह भी पढ़े: एशिया कप 2018: भारत-पाक मैच के दौरान बने हैं कई रिकॉर्डस, जानिए किसका पलड़ा रहा है भारी
रोडरिग्स ने चौथा ओवर करने आई निलाक्षी डी सिल्वा के ओवर में तीन छक्के, एक चौके और दो रन की मदद से कुल 24 रन बनाए. पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर जेमिमा ने दो रन लिया. तीसरी गेंद पर एक जोरदार छक्का जमाया इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर भी आसमानी छक्के लगाये. और आखिरी गेंद को भी सीमा रेखा के बाहर पहुचाते हुए चार रन बटोरे.यह भी पढ़े: एशिया कप: भारत-पाकिस्तान मैच देखने जा सकते हैं प्रधानमंत्री इमरान खान
जेमिमा के इस प्रदर्शन और पूनम यादव की शानदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में श्रीलंका को 13 रनों से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए, जिसके जवाब में श्रीलंकन टीम ने 19.3 ओवर में 155 रन आल आउट हो गई.