जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा, कहा- इस दिग्गज खिलाड़ी की वजह से आया है उनके करियर में निखार
बता दें कि इस वक्त जसप्रीत बुमराह की नजर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर है जहां टीम इंडिया का सामना 18 जून को न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बुमराह ने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं.
मुंबई: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और यॉर्कर स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जब इंटरनेशनल क्रिकेट में आए थे तो वो सिर्फ अपने एक्शन और रफ्तार को लेकर सुर्खियों में बने थे. उस समय शायद ही किसी ने सोचा था कि आने वाले समय वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार किए जाएंगे. आज बुमराह भारतीय टीम के शीर्ष गेंदबाज होने के साथ-साथ बीसीसीआई (BCCI) की अनुबंध सूची में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ A+ सूची में तीसरे खिलाड़ी हैं।.आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से खेलने वाले इस यॉर्कर स्पेशलिस्ट ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है. वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस का दावा, फिट रहने पर जसप्रीत बुमराह टेस्ट क्रिकेट में कर सकते है ये कारनामा
जसप्रीत बुमराह ने कहा कि न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में मुंबई इंडियन्स के गेंदबाजी कोच शेन बांड (Shane Bond) ने उनका करियर निखारने में अहम भूमिका निभाई है. बुमराह का कहना है कि बांड के साथ अब तक उनका अच्छा रिश्ता रहा है. बुमराह ने कहा कि मैं हमेशा शेन बांड से बात करने की कोशिश करता हूं फिर चाहे वो यहां हैं या फिर नहीं. ये एक शानदार सफर रहा है और उम्मीद करता हूं कि हर साल मैं कुछ नया सीखूंगा और अपनी गेंदबाजी में नई चीजें शामिल करता रहूंगा.
जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि मैं शेन बांड से पहली बार 2015 में मिला था. जब मैं छोटा था तब मैं उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखता था और उनकी गेंदबाजी देखकर रोमांचित होता था. जब मैं बांड से यहां मिला तो यह अच्छा अनुभव रहा. उन्होंने कई चीजों को लेकर मेरी मदद की जिन्हें मैं क्रिकेट मैदान पर आजमा सकता हूं. इसलिए यह बहुत अच्छा रिश्ता है जो समय बढ़ने के साथ प्रगाढ़ होता जा रहा है.
बता दें कि इस वक्त जसप्रीत बुमराह की नजर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल पर है जहां टीम इंडिया का सामना 18 जून को न्यूजीलैंड से होगा. यह मैच इंग्लैंड के साउथैम्प्टन में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. बुमराह ने अब तक 19 टेस्ट मैच खेले हैं. शेन बांड ने भी बुमराह को विश्व में डेथ ओवरों का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया है. न्यूजीलैंड के बायें हाथ के तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियन्स में बुमराह के साथी ट्रेंट बोल्ट ने इस भारतीय गेंदबाज की प्रशंसा की.