Ind vs WI: बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की हुई वापसी, जानिए अगले तीन मैचों के लिए किसकी हुई छुट्टी

भारत बनाम वेस्टइंडीज जारी वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी और उमेश यादव की पेस अटैक जोड़ी अभी तक दोनों ही मैचों में बिलकुल फ्लॉप साबित हुई है.

बुमराह और भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit: PTI)

Ind vs WI: भारत बनाम वेस्टइंडीज जारी वनडे सीरीज में मोहम्मद शमी और उमेश यादव की पेस अटैक जोड़ी अभी तक दोनों ही मैचों में बिलकुल फ्लॉप साबित हुई है. भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने आज वेस्टइंडीज के खिलाफ बचे अंतिम तीन एक दिवसीय मैचों के लिए टीम से मोहम्मद शमी को जहां टीम से बाहर किया, वहीं भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी को आगे के मैचों के लिए टीम से जोड़ा गया है, वहीं युवा ऑलराउंडर खलील अहमद को टीम में बनाए रखा गया है.

जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी ने एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाजी की शानदार अगुआई की थी. नई गेंद से यह जोड़ी विकेट लेकर विरोधी टीम पर दबाव बनाने का अपना काम बखूबी तरह से निभाया था. जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन की जीतनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है. इस गेदबाज ने अपने अभी तक के क्रिकेट कैरियर से सबको प्रभावित किया है. तीसरा वनडे पुणे में 27 अक्टूबर को खेला जाएगा. वहीं  चौथा और पांचवां वनडे मुंबई में 29 अक्टूबर और एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा.

भारतीय टीम:

टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, लोकेश राहुल, मनीष पांडे.

Share Now

\