Team India को Asia Cup 2025 जीते हुए 3 हफ्ते से ज्यादा, लेकिन अब तक नहीं मिली Trophy; जानें कहां रखा है Silverware?
टीम इंडिया और पाकिस्तान (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Asia Cup 2025 Trophy Controversy: हाल ही के दिनों में Team India ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया था, लेकिन दिलचस्प बात यह है कि भारतीय खिलाड़ियों को अभी तक ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला है. खबरों के मुताबिक, ट्रॉफी फिलहाल दुबई स्थित एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के कार्यालय में बंद है. दरअसल, पूरे विवाद की जड़ एसीसी अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं.

दरअसल, मैच के बाद, भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. इसके बाद, ट्रॉफी को Dubai International Stadium से हटाकर अब एसीसी कार्यालय में रखा गया है.

ये भी पढें: Mohsin Naqvi To Awarded Gold Medal: पाकिस्तान की सारी हदें पार! टीम इंडिया को एशिया कप की ट्रॉफी न देने के लिए मोहसिन नक़वी को मिलेगा शहीद ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो गोल्ड मेडल- रिपोर्ट

नवंबर की बैठक में हल निकलने की उम्मीद

खबर है कि नकवी ने कार्यालय के कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि उनकी अनुमति के बिना ट्रॉफी को कहीं और नहीं ले जाया जा सकता. 30 सितंबर को दुबई में एसीसी की वार्षिक बैठक (ACC Annual Meeting) में इस मुद्दे पर चर्चा हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

अब, इस मुद्दे पर फिर से विचार करने के लिए पांच टेस्ट खेलने वाले देशों, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की एक बैठक नवंबर की शुरुआत में निर्धारित है.

BCCI ने बयान देने से किया इनकार

यह बैठक 4 से 7 नवंबर तक, आईसीसी की तिमाही बैठक (ICC Quarterly Meeting) के साथ ही निर्धारित की गई है. हालांकि, सूत्रों का कहना है कि नकवी व्यक्तिगत रूप से बैठक में शामिल नहीं हो सकते हैं और अपना एक प्रतिनिधि भेज सकते हैं. अगर ऐसा होता है, तो ट्रॉफी को लेकर गतिरोध लंबा खिंच सकता है.

BCCI ने कहा है कि वह इस मामले पर तभी आधिकारिक कार्रवाई करेगा जब नवंबर की बैठक में कोई ठोस दिशा तय हो जाएगी. फिलहाल, बोर्ड ने इस मामले पर कोई औपचारिक बयान देने से परहेज किया है.

राजनीति और खेल के बीच सीधा टकराव

यह पहली बार है कि किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का विजेता अपनी ट्रॉफी को छू भी नहीं पाया है. यह विवाद एशिया कप के इतिहास में एक अनोखा मोड़ बन गया है, जहां राजनीति और खेल के बीच टकराव साफ दिखाई दे रहा है. अब सबकी निगाहें नवंबर की बैठक पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि टीम इंडिया को आखिरकार अपनी ट्रॉफी कब मिलेगी.