Ishan Kishan: पाकिस्तान के खिलाफ ईशान किशन ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी, इस मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे
ईशान किशन (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: एशिया कप (Asia Cup) का पहला आगाज हो गया हैं. इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला शनिवार को टीम इंडिया (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच खेला गया. बारिश की वजह से ये मुकाबला रद्द हो गया. एशिया कप में टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला कल यानी 4 अगस्त को नेपाल (Nepal) से होगा. टीम इंडिया को अगर सुपर 4 में पहुंचना हैं तो उसे किसी भी हाल में नेपाल को हराना होगा. इस मुकाबले का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था.

शनिवार को एशिया कप के तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा. ईशान किशन ने 81 गेंदों पर 101.23 की स्ट्राइक रेट से 82 रन बनाए थे. What Happens If Ind vs Nep Match washed Out In Rain: क्या होगा अगर भारत बनाम नेपाल एशिया कप मैच बारिश के कारण हो गया रद्द, यहां जानें कौन करेगा सुपर फोर राउंड के लिए क्वालिफाई

इस दौरान ईशान किशन ने 9 चौके और 2 छक्के जड़ें थे. इसके साथ ही युवा बल्लेबाज ईशान किशन 17 वनडे पारियों के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ईशान किशन ने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है.

ईशान किशन ने 17 पारियों में बनाए 776 रन

बता दें कि टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने 18 वनडे की 17 पारियों में अब तक 48.50 की औसत और 106.74 की स्ट्राइक रेट से 776 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में 17 पारियों के बाद युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे. शुभमन गिल ने 17 वनडे पारियों में 778 रन बनाए थे. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली हैं. साल 2008 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले विराट कोहली ने पहली 17 पारियों में 757 रन बनाए थे.

ईशान किशन ने हार्दिक के साथ जोड़े 138 रन

पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 66 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (11रन), विराट कोहली (4 रन), श्रेयस अय्यर (14 रन) और शुभमन गिल (10 रन) बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

इसके बाद ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला. दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाजों के अलावा शार्दुल ठाकुर ने 3 रन, कुलदीप यादव ने 4 रन और जसप्रीत बुमराह ने 16 रन रन बनाए. मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर नाबाद रहे.

वनडे वर्ल्ड कप से पहले यह टीम इंडिया के लिए यह टूर्नामेंट काफी अहम होगा. एशिया कप में किंग कोहली का बल्ला जमकर आग उगलता है. टीम इंडिया को उम्मीद होगी कि इस बार कोहली का जमकर बरसे. विराट कोहली भी चाहेंगे कि वर्ल्ड कप से पहले वह अपने पुराने लय में लौट आए.