वर्ल्ड कप में हार के बाद टीम इंडिया में आई दरार, विराट कोहली और रोहित शर्मा के गुटों में बंटे खिलाड़ी?

विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. अब टीम से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली और रवि शास्त्री खुद सारे फैसले ले रहे हैं और इस वजह से टीम में फूट पड़ गई है.

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

विश्व कप 2019 (World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम (Indian Team) वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. अब टीम से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली (Virat Kohli) और रवि शास्त्री (Ravi Shastri) खुद सारे फैसले ले रहे हैं और इस वजह से टीम में फूट पड़ गई है. बताया जा रहा है कि टीम में दो धड़े हैं. जहां टीम के कुछ खिलाड़ी उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ है, वहीं कुछ प्लेयर्स विराट कोहली को सपोर्ट कर रहे हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम में खिलाड़ियों के चुनाव में भी भेदभाव हो रहा है. विजय शंकर की जगह वर्ल्ड कप टीम में अंबाती रायडू का चुनाव होना इसी बात का उदहारण है. रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह की फॉर्म बेहद शानदार है, इसलिए उन्हें टीम में जगह मिलती है. उनके अलावा 'विराट कंपनी' को टीम में लिए जाने की ज्यादा संभावना होती है. भारतीय टीम के एक सदस्य के अनुसार खराब प्रदर्शन के बावजूद के एल राहुल को तब तक मौके मिलते हैं जब तक वह वापसी न

कर लें. युजवेंद्र चहल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हैं. जब भी टीम में किसी एक स्पिनर की जगह होती है, तब कुलदीप यादव की जगह चहल को ही चुना जाता है.

यह भी पढ़ें:- ICC CWC 2019: योगराज सिंह ने एमएस धोनी पर साधा निशाना, कहा- आपको आउट हो जाना चाहिए था

बताया जा रहा है कि टीम के खिलाड़ी कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी के कोच भारत अरुण से नाखुश है. टीम के एक खिलाड़ी ने दैनिक जागरण से बात करते हए कहा कि, "विराट शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं मगर ये कोच और बॉलिंग कोच टीम कब छोड़ रहे हैं?". ऐसा भी कहा जा रहा है कि रवि शास्त्री और विराट कोहली को सीओए के चीफ विनोद राय का सपोर्ट है और इसलिए उनके फैसले का विरोध नहीं किया जाता है.

Share Now

\