Ireland Women Beat England Women, 2nd T20I Scorecard: आयरलैंड ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर रचा इतिहास, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने खेली 80 रनों की तूफानी पारी, सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त; यहां देखें मैच स्कोरकार्ड
आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, अर्लीन केली और एमी मैगुइरे ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम की. आयरलैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 170 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 2 रन पर टीम को एमी हंटर के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद कप्तान गैबी लुईस और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने मिलकर पारी को संभाला.
Ireland Women National Cricket Team vs England Women National Cricket Team 2nd T20I 2024 Scorecard: आयरलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दूसरा टी20 मैच आज यानी की 15 सितम्बर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला डबलिन (Dublin) के कैसल एवेन्यू (Castle Avenue) में खेला गया. दूसरे मुकाबले में आयरलैंड ने इंग्लैंड को पांच विकेट से हरा दिया हैं. आयरलैंड की टीम ने एक नया इतिहास रच दिया हैं. इसके साथ ही आयरलैंड की टीम ने 1-1 से सीरीज बराबर कर ली. पहले टी20 में इंग्लैंड ने आयरलैंड को 67 रनों से करारी शिकस्त दी थीं. Ireland Women vs England Women, 2nd T20I 1st Inning Scorecard: इंग्लैंड ने आयरलैंड के सामने रखा 170 रनों का लक्ष्य, टैमी ब्यूमोंट और पेज स्कोल्फ़ील्ड ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
दूसरे टी20 मुकाबले में आयरलैंड की कप्तान गैबी लुईस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए सलामी बल्लेबाजों ने 44 रन जोड़ें. इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 169 रन बनाई. इंग्लैंड की तरफ से टैमी ब्यूमोंट ने सबसे ज्यादा 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली. टैमी ब्यूमोंट के अलावा पेज शॉल्फिल्ड 34 रन बनाई.
यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, अर्लीन केली और एमी मैगुइरे ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम की. आयरलैंड की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 170 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 2 रन पर टीम को एमी हंटर के रूप में पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद कप्तान गैबी लुईस और ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने मिलकर पारी को संभाला.
आयरलैंड की टीम निर्धारित 19.5 ओवर में पांच विकेट विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. आयरलैंड की तरफ से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के अलावा कप्तान गैबी लुईस 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गई. इंग्लैंड की ओर से कप्तान केट क्रॉस और मैडी विलियर्स ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम की. केट क्रॉस और मैडी विलियर्स के अलावा रियाना मैकडोनाल्ड गे को एक विकेट मिला.