Ireland vs South Africa 1st ODI Key Players To Watch: पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका कड़ी टक्कर देने के लिए उतरेगी आयरलैंड, इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड की एकमात्र जीत जुलाई 2021 में हुई थी. आयरलैंड ने आखिरी बार इस साल मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेला था. यह मुकाबला अफगानिस्तान ने 117 रनों से जीता था. साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी वनडे मैच में भी अफगानिस्तान का सामना किया था.

IRE vs SA (Photo: @cricketireland/@ProteasMenCSA)

Ireland National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team 1st ODI Match: आयरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम साउथ अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) का पहला मुकाबला आज यानी 2 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अबू धाबी (Abu Dhabi) के शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium) में शाम पांच बजे खेला जाएगा. इससे पहले दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज (Series) खेली गई थीं. जिसमें आयरलैंड (Ireland) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 1-1 से सीरीज बराबरी की थीं. ऐसे में अब वनडे सीरीज के पहले मैच में दोनों टीमों के बीच काटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं. आयरलैंड की कमान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के कंधों पर हैं. जबकि, साउथ अफ्रीका (South Africa) का कमान तेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) संभालते नजर आएंगे. Ireland vs South Africa ODI Head To Head Record: वनडे में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच किसका पलड़ा है भारी, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आयरलैंड की एकमात्र जीत जुलाई 2021 में हुई थी. आयरलैंड ने आखिरी बार इस साल मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे मैच खेला था. यह मुकाबला अफगानिस्तान ने 117 रनों से जीता था. साउथ अफ्रीका ने अपने आखिरी वनडे मैच में भी अफगानिस्तान का सामना किया था. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज पर अफगानिस्तान ने कब्जा किया था. अफगानिस्तान ने पहले दो मैच जीते और साउथ अफ्रीका की एकमात्र जीत तीसरे मैच के दौरान हुई.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 8 वनडे मुकाबले खेले गए है. इस दौरान साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 मुकाबलों में बाजी मारी हैं. जबकि 1 मैच आयरलैंड ने अपने नाम किया है. इसके अलावा एक मैच बेनतीजा रहा है. दोनों टीमों के बीच पिछले तीन मुकाबलों पर नजर डालें तो 1 मैच साउथ अफ्रीका ने जीता है. जबकि एक मैच आयरलैंड ने जीता है और एक मैच बेनतीजा रहा है.

इन खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

पॉल स्टर्लिंग: आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 मुकाबले में पॉल स्टर्लिंग ने अर्धशतक भी लगाया है. आज के मुकाबले में भी पॉल स्टर्लिंग अपने बल्ले से अच्छा योगदान कर सकते हैं.

मार्क अडायर: आयरलैंड के लिए मार्क अडायर निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं. इसके साथ ही मार्क अडायर टीम के प्रमुख गेंदबाज भी हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मार्क अडायर ने 4 विकेट लिए हैं. आज के मुकाबले में भी मार्क अडायर अपनी गेंदबाजी से कोहराम मचा सकते हैं.

रयान रिक्लटन: रयान रिक्लटन साउथ अफ्रीका टीम के इन्फॉर्म बल्लेबाज हैं. आयरलैंड के खिलाफ पिछले दोनों मैचों में रयान रिक्लटन अच्छी बल्लेबाजी की है. आज के मैच में भी साउथ अफ्रीका की टीम को रयान रिक्लटन से काफी उम्मीदें होंगी.

वियान मुल्डर: साउथ अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर वियान मुल्डर आज के मुकाबले में अपने प्रदर्शन से आयरलैंड के पसीनें छुड़ा सकते हैं. वियान मुल्डर ने भी आयरलैंड के खिलाफ पिछले मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी की है.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

आयरलैंड: एंड्रयू बैलबर्नी, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), कर्टिस कैंफर, हैरी टेक्टर, लॉरकन टकर (विकेटकीपर), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग, फियोन हैंड, ग्राहम ह्यूम.

साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरजी, रयान रिक्लटन, रासी वैन डेर डुसेन, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेनन (विकेटकीपर), वियान मुल्डर, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्टुइन, न्काबा पीटर, लुंगी एनगिडी.

Share Now

\