IPL Playoff Scenario: प्लेऑफ की रेस हुई और रोमांचक, एक ही पॉइंट पर पहुंची 4 टीमें, इन टीमों पर लटकी तरवार; समझे पूरा समीकरण
करो या मरो मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्ले़ऑफ के समीकरण को और ज्यादा उलझा दिया है. फिलहाल अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो कोलकाता नाइटराइजर्स की टीम 16 अंकों के साथ पहले पायदान पर काबिज है और दूसरे नंबर पर इतने ही अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. इन दोनों का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का ही है. इसके अलावा दो टीमें कौन सी होगी इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है.
SRH vs LSG, IPL 2024 57th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में 57वां मुकाबला आज सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हैदराबाद (Hyderabad) के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से जा रहा हैं. ये इस सीजन में दोनों टीमों की पहली भिड़त हैं. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस मैच से ही दोनों में से किसी एक के प्लेऑफ में जाने का रास्ता साफ हो सकता है. प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए दोनों ही टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है. मुकाबला कड़ाकेदार होने की उम्मीद है. SRH vs LSG, IPL 2024 57th Match Stats And Record Preview: सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
आज का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की किस्मत तो तय करेगा ही. इनके अलावा 6 और टीमों की किस्मत भी इससे जुड़ी हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स के मुकाबले से एक दिन पहले यानी मंगलवार को जोरदार बारिश हुई है.
अब तक प्लेऑफ की टीमों के नाम तय नहीं हुए हैं. इस सीजन में 10 टीमों में से महज 2 टीम ही ऐसी है जिनका प्लेऑफ में जाना पक्का माना जा रहा है. 4 टीमों लगभग बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है. 4 टीमों के पास एक बराबर पॉइंट्स हैं और इनमें से केवल 2 टीमों की प्लेऑफ में जगह बनेगी. कुल मिलाकर फिलहाल पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो किसी भी टीम के आगे क्वालिफिकेशन का टैग नहीं लगा है.
दिल्ली कैपिटल्स ने करो या मरो मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर प्ले़ऑफ के समीकरण को उलझा दिया है. फिलहाल अगर पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो कोलकाता नाइटराइजर्स की टीम 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है और दूसरे नंबर पर इतने ही अंक लेकर राजस्थान रॉयल्स की टीम है. इन दोनों का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का ही है. इसके अलावा दो टीमें कौन सी होगी इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं हो पा रहा है.
4 टीमें एक ही पॉइंट्स पर
बता दें कि टॉप की दो टीमों को हटा दें तो इसके बाद की चार टीमों के एक बराबर अंक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 12-12 अंक हैं. इसमें से दिल्ली कैपिटल्स ने सबसे ज्यादा 12 मुकाबले खेले हैं जबकि बाकी तीन टीमों ने 11-11 मैच खेला है. इस लिहाज से बाकी तीन टीमों के मुकाबले दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ में जाने की संभावना थोड़ी कम है.
4 टीमें लगभग बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ की रेस में 6 टीमों के बीच कांटे की टक्कर चल रही है तो वहीं 4 टीमें लगभग बाहर हो चुकी हैं. मुंबई इंडियंस की टीम अपने बाकी बचे दो मुकाबले जीतने के बाद भी 12 अंकों तक ही पहुंचेगी ऐसे में मुंबई इंडियंस लगभग बाहर हो गई हैं. दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स अपने बचे सारे मैच जीतने के बाद 14 अंकों तक पहुंच सकती है लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं होगा. लिहाजा ये तीनों टीमें भी लगभग प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं.