IPL Eliminator 2022, LSG vs RCB Live Cricket Streaming Online: कब, कहां और कैसे देखें लखनऊ और आरसीबी मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलिकास्ट

फाफ डुप्लेसी की टीम आरसीबी के लिए विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है. इस सीजन में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए हैं. आज महत्वपूर्ण मैच में उन्हें रन बनाने होंगे. आईपीएल 2022 में आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही. आरसीबी को अगर फाइनल की रेस में बने रहना हैं तो उसे लखनऊ के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है.

लखनऊ बनाम आरसीबी (Photo Credits: PTI)

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) से आज एक टीम बाहर हो जाएगी, क्योंकि आज एलिमिनेटर मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और आरसीबी (RCB) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस (Eden Garden) के मैदान पर खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है, जो टीम जीतेगी वो क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स से 27 मई को भिड़ेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. IPL Playoff 2022, GT vs RR: डेविड मिलर का धमाकेदार प्रदर्शन, रोमांचक जीत के साथ फाइनल में गुजरात टाइटंस

फाफ डुप्लेसी की टीम आरसीबी के लिए विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय है. इस सीजन में विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए हैं. आज महत्वपूर्ण मैच में उन्हें रन बनाने होंगे. आईपीएल 2022 में आरसीबी की शुरुआत अच्छी रही. आरसीबी को अगर फाइनल की रेस में बने रहना हैं तो उसे लखनऊ के खिलाफ मैच जीतना जरूरी है. लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो इस मैच में केएल राहुल की टीम में भी शायद ही कोई खास बदलाव देखने को मिले.

बता दें कि इस महामुकाबले में आरसीबी की कमान जहां फाफ डु प्लेसिस के हाथों में है, वहीं की लखनऊ सुपर जाएंट्स अगुवाई केएल राहुल कर रहे हैं. इस रोमांचक मुकाबले को क्रिकेट प्रेमी देश में स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 1 एचडी, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2, स्‍टार स्‍पोर्ट्स 2 एचडी और स्‍टार स्‍पोर्ट्स हिंदी एचडी नेटवर्क पर देख सकते हैं, वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर देखने को मिलेगी. मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा.

कोलकाता का ईडन गार्डंस हाई स्कोरिंग ग्राउंड है. ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल है. टी20 मैचों में इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर155 रन रहा है. जबकि दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम का औसत स्कोर 136 है. यह पहला मौका होगा जब आईपीएल 2022 में पहली बार कोलकाता में कोई मैच खेला जाएगा. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना काफी आसान नजर आया है. ऐसे में यह तय है कि टॉस जीतने वाली टीम पहले फील्डिंग करना पसंद करेगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन:

आरसीबी: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड.

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लिविस, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान और मनन वोहरा.

Share Now

\