IPL Auction 2024: मिनी ऑक्शन में इन 3 धुरंधर खिलाड़ियों पर हो सकती हैं पैसों की बारिश, टीमें खेलेंगी बड़ा दांव
IPL Auction (Photo Credit: X)

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है.

आईपीएल के अगले सीजन में कई खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे. इसमें तीन खिलाड़ी ऐसे होंगे जिन पर बड़ी बोली लग सकती है. इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के स्टार आलराउंडर रचिन रवींद्र शामिल हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रचिन रवींद्र ने धमाकेदार प्रदर्शन कर सभी का दिल जीता है. इस लिस्ट में श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड भी शामिल हैं. IPL 2024: आगामी आईपीएल सीजन में टीम इंडिया के इन विकेटकीपर्स पर होंगी सबकी निगाहें, टारगेट पर होगा टी20 वर्ल्ड कप

रचिन रवींद्र: न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रवींद्र ने हाल ही में खेले गए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. रचिन रवींद्र ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया. आईपीएल टीमों की निगाहें अब रचिन रवींद्र पर होंगी. रचिन रवींद्र ने अभी तक 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान 145 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं. इसके अलावा रचिन रवींद्र ने 22 वनडे मैचों में 767 रन बनाए हैं और 17 विकेट लिए हैं.

ट्रेविस हेड: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इंटरनेशन क्रिकेट में कई बार अपना जलवा दिखाया है. ट्रेविस हेड ने 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 554 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड ने बॉलिंग में हाथ आजमाते हुए 1 विकेट भी लिया है. इसके साथ ही ट्रेविस हेड 64 वनडे मैचों में 2393 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड वनडे में 18 विकेट ले चुके हैं. आईपीएल में ट्रेविस हेड 10 मुकाबले खेल चुके हैं. इस बार ट्रेविस हेड पर बड़ा दांव लगाया जा सकता है.

वानिंदु हसरंगा: श्रीलंका के दिग्गज ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा आरसीबी के साथ खेल चुके हैं. लेकिन वानिंदु हसरंगा को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है. वानिंदु हसरंगा फिटनेस की समस्या का सामना कर रहे हैं. अगर वानिंदु हसरंगा आईपीएल तक फिट हो गए तो ऑक्शन में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं. वानिंदु हसरंगा अबतक आईपीएल में 26 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान वानिंदु हसरंगा ने 35 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वानिंदु हसरंगा 58 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 533 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही 91 विकेट लिए हैं.