IPL 2024: आगामी आईपीएल सीजन में टीम इंडिया के इन विकेटकीपर्स पर होंगी सबकी निगाहें, टारगेट पर होगा टी20 वर्ल्ड कप
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: आईपीएल 2024 (IPL 2024) के ऑक्शन (Auction) के लिए हर टीम का पर्स पिछले साल के 95 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 100 करोड़ रुपये कर दिया गया. आईपीएल 2024 सीजन के ऑक्शन से पहले सभी टीमों के लिए खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने की अंतिम तारीख 26 नवंबर थी. मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians), केकेआर (KKR), आरसीबी (RCB) समेत कई बड़ी टीमों ने 10 से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज़ कर दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के आगामी सीजन से पहले 19 दिसंबर को दुबई में ऑक्शन होने वाला है.

आईपीएल के अगले सीजन में कई खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरेंगे. इस बीच टीम इंडिया के कुछ विकेटकीपर्स पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. कई खिलाड़ियों के लिए ये लीग अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए राहें खोल सकती है. IPL Most Wins: आईपीएल में इस टीम ने सबसे पहले लगाया हैं जीत का शतक, यहां देखें टॉप 5 टीमों का प्रदर्शन

आईपीएल के आगामी सीजन में टीम इंडिया के कई विकेटकीपर अपने बल्ले से कोहराम मचाएंगे. इस बीच टीम इंडिया के कुछ विकेटकीपर्स पर भी नजरें रहेंगी जिनमें ईशान किशन और केएल राहुल अहम हैं.

इन विकेटकीपर्स पर होंगी सबकी निगाहें

केएल राहुल: अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ही प्रबल दावेदार हैं. केएल राहुल के अलावा एक और बैकअप विकेटकीपर टीम के साथ जाएगा. हालांकि अगर केएल राहुल का प्रदर्शन आईपीएल के आगामी सीजन में खराब रहा तो जरूर चयनकर्ता कुछ और सोच सकते हैं.

ईशान किशन: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज ईशान किशन को अब चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ज्यादा अवसर दे रहे हैं. ईशान किशन ने अभी तक 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 25 के औसत से 796 रन बनाए हैं जिनमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में ईशान किशन ने 3 शतक और 26 अर्धशतकों की मदद से 4435 रन बनाए हैं.

संजू सैमसन: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन पर भी नजरें रहेंगी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले संजू सैमसन आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया था. संजू सैमसन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मौका मिला है. इस सीरीज के बाद संजू सैमसन को आईपीएल 2024 में भी जलवा दिखाना होगा.

जितेश शर्मा: पंजाब के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा भी इस लिस्ट में शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जितेश शर्मा को 2 मैचों में मौका मिला था. हालांकि आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल होने के लिए जितेश शर्मा को आईपीएल में उम्मीद से भी ज्यादा प्रदर्शन करना पड़ेगा. जितेश शर्मा ने अभी तक 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कुल 64 रन बनाए हैं.